9 नवंबर राशिफल: इन 8 राशि वालों का दिन सफलता से भरा, मेहनत से बनेगा काम, कलह से बचें

By: Ankur Sat, 09 Nov 2019 05:47:21

9 नवंबर राशिफल: इन 8 राशि वालों का दिन सफलता से भरा, मेहनत से बनेगा काम, कलह से बचें

मेष

आज महत्वपूर्ण काम करने का दिन है। शिक्षा से संबंधित कोई कार्य या किसी से मिलना-मिलाना हो या अपना पक्ष प्रस्तुत करना हो तो आपको लाभ मिल सकता है। नौकरी के मामले में थोड़ा सा सावधान होकर चलें, आपके खिलाफ कोई चुगली कर सकता है। आज काम के औसत घंटे अधिक होंगे, जिसके कारण दोपहर बाद आपको उसके परिणाम देखने को मिल सकते हैं। अगर कोई यात्रा करनी हो तो दोपहर तक तो कर सकते हैं, शाम के बाद यात्रा नहीं करें और पूर्व दिशा में बिलकुल भी यात्रा नहीं करें। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और आप इधर-उधर से धन प्रबंध की कोशिश करते रहेंगे। शाम के समय थोड़ा बहुत खर्चा घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर कर सकते हैं। मित्रों के साथ थोड़ा टाइम बिताएंगे और खाना-पीना भी उनके साथ ही होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

समय अच्छा है। परिस्थितियां आपके पक्ष में बन रही हैं। आज जो मेहनत कर रहे हैं, वह शाम तक या कल तक आर्थिक लाभ में परिवर्तित हो सकती है। खर्चे अत्यधिक रहेंगे, आप चाहकर भी खर्चों को रोक नहीं पाएंगे। किसी व्यक्ति की कार्य प्रणाली से आप परेशान रहेंगे और मन ही मन नाराज भी रहेंगे। कोई उपाय सम्भव नहीं है। आप अपने काम को दक्षता पूर्वक करते रहिए, इसी में आपकी भलाई है। नए जनसम्पर्क आपके लिए लाभकारी हैं और आगे उन्हीं से काम पड़ेगा। नौकरी में या व्यवसाय में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। साझा भाव से काम करने में लाभ है, चाहें छोटे-मोटे मतभेद चलते रहें। किसी खास मामले में लिखने-पढऩे की कार्यवाही में सावधानी बरतनी है और किसी भी शर्त को स्वीकार करने से पहले कई बार सोच लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

समय सुधार पर है परन्तु बढ़ते हुए खर्चों को रोकने में परेशान हो जाएंगे। आय बढ़ रही है। आज खर्चे भी अधिक होंगे परन्तु रचनात्मक खर्चे अधिक होंगे। यात्रा कार्यक्रम बन सकते हैं, लम्बी यात्रा के योग हैं। व्यवसाय के मामले में एक जगह टिक कर काम करना मुश्किल हो जाएगा। कार्य भार अत्यधिक होने से समय पर कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे, जिसके कारण बाहरी सम्पर्कों पर असर आएगा। जीवनसाथी को लेकर मन में तरह-तरह के भाव आएंगे। उन पर व्यवसाय का दबाव है और मानसिक तनाव बना है। आज घर-परिवार के सभी लोगों के साथ समय बिता पाएंगे। माता को स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी और पिता भी थोड़ा आर्थिक दबाव में रहेंगे। धार्मिक कार्यों में औसत से कुछ अधिक खर्चा करेंगे। कारोबारी यात्रा पूर्वी दिशा में नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

समय लाभ का बना हुआ है। एक तरफ कामकाज में जटिलता बढ़ेगी और कई मामलों में आपकी जवाबदेही बढ़ेगी तो दूसरी तरफ आप बकाया काम को तेज गति से निपटा कर लाभ कमाने की कोशिश करेंगे। किसी व्यावसायिक मामले में थोड़ी सी वार्ता के बाद भी उसे अपने अनुकूल बना लेंगे और आप अधिक फायदे में रहेंगे। संतान की समस्याएं धीरे-धीरे सुलझेंगी परन्तु उन्हें स्वास्थ्य से संबंधी चिंता भी रहेगी। पारिवारिक मामलों में अत्यन्त सावधानी बरतें और कलह नहीं बढ़ जाए, इसका ध्यान रखें। भाई-बहिन के यह समय अच्छा है और आपसी मतभेद के बाद भी किसी मामले में साथ ही रहेंगे और मिलजुल कर निर्णय करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों पर आप ध्यान देंगे तो उसके अच्छे परिणाम आएंगे। जो अविवाहित हैं उनके सगाई-संबंध की बातों में गति आ जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

थोड़ी सी मेहनत से आज बड़ी कामयाबी मिल सकती है। आपका हर प्रयास कामयाबी में बदल जाएगा और थोड़ी सी मेहनत से काम बनने लगेगा। नौकरी या व्यवसाय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जिस काम को करेंगे, उसी में पूछ हो जाएगी। आज कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है या रचनात्मक कार्य करने को मिल सकता है। चन्द्रमा चूंकि इतने अनुकूल नहीं हैं, इसलिए नई शुरुआत को बाद के लिए स्थगित कर दें, पुराने चलते हुए काम को आज ही कर सकते हैं। बाहर की यात्रा भी स्थगित कर देना बेहतर है। साझेदारी के मामलों में थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है या घर में भी थोड़ी बहुत कलह का वातावरण हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा परन्तु मानसिक तनाव बना रहेगा। पिता के लिए भी आज का दिन शुभ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

कामकाज में बहुत गति आ जाएगी। आज आपको तेजगति से निर्णय लेने पड़ेंगे, जिससे कि बकाया काम समय पर निपट जाएं। आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास आप कर रहे हैं उसके परिणाम बाद में आएंगे परन्तु उसका अनुमान आज ही लग जाएगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की चर्चा मित्रों के बीच में आ जाएगी। आज कोई धार्मिक कार्य भी करेंगे या किसी पुण्य कार्य में भाग लेंगे। जीवनसाथी के लिए आज का दिन विशेष उपलब्धियों का हो सकता है। संघर्ष के बीच में भी कोई राहत मिल सकती है। कामकाज में कौशल बढ़ाने के लिए कोई नया प्रयोग कर सकते हैं और बाहर के किसी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। यात्राएं लाभदायक हो सकती हैं, यदि आप उन्हें व्यावसायिक यात्राओं में बदल सकें। आपके कामकाज की आज प्रशंसा रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

आज रचनात्मक कार्यों में मन अधिक लगेगा। कई दिनों से सोची हुई किसी बात को अमल में लाने की कोशिश करेंगे। आवश्यक सहयोग भी मिल जाएगा। आज कामकाज में बिखराव सा नजर आएगा और इस कारण से खर्चे अधिक होंगे। किसी एक विशेष काम को अच्छी तरह से सम्पन्न कर लीजिए जिससे कि उसमें सफलता पहले मिल जाए। आपको तकनीकी लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। नौकरी में आज आपके कामकाज की प्रशंसा रहेगी और आपके प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया जाएगा। वाहन संबंधी सुख-सुविधा बनी रहेगी। घर में कुछ साधारण सा परिवर्तन कर सकते हैं। इंटीरियर संबंधी कोई परिवर्तन करेंगे या कोई छोटी खरीद-फरोख्त करेंगे। अचानक लाभ का कोई रास्ता खुल सकता है परन्तु उसके लिए पूजा-पाठ का स्तर उठाना होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

आज कोई रचनात्मक कार्य करेंगे, जिसका लाभ आपको मिल सकता है। व्यावसायिक कौशल बढ़ाने के लिए आप तकनीकी लोगों का सहयोग ले सकते हैं। कोई पुरानी उधारी वसूल करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के लिए समय थोड़ा कष्टप्रद है, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहेगी और दवाइयां भी खानी पड़ेंगी। किसी बात पर असहमति होते हुए भी कामकाज रुकेगा नहीं, उस पर अधिक ध्यान देंगे। किसी गलती को सुधारने के लिए विशेष प्रयास कर सकते हैं। वाहन संबंधी सुख-सुविधा बनी रहेगी। खर्चा कुछ ज्यादा ही होगा। आज सार्वजनिक रूप से कुछ कहने-सुनने का मौका मिल सकता है और बड़े व्यक्तियों का मार्गदर्शन मिल सकता है। संतान की चिंताओं में कुछ कमी आएगी तथा वे आपके साथ अपना सहयोग बढ़ा सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

आज का दिन महत्वपूर्ण हो गया है। बकाया कामों को निपटाने के कारण अच्छी परिस्थितियां हो गई हैं। किसी काम के सम्पन्न हो जाने का संतोष आपको रहेगा। भागीदारी के मामलों में तनाव की परिस्थितियां बनी रह सकती हैं, यह आपके ऊपर है कि तनाव को कैसे रोकें? आर्थिक लाभ की हर परिस्थिति में खर्चा पहले जुड़ा हुआ है। ऐसा खर्चा करना पड़ेगा, जिसे आप नहीं चाहते हों। सरकारी लोगों से कामकाज बनाने में थोड़ा असुविधा रहेगी। किसी और जगह भी काम बनाने के लिए अनावश्यक खर्चा करना पड़ेगा। आर्थिक दबाव यथावत रहेगा। एक तरफ कहीं से कोई लाभ हो सकता है तो दूसरी तरफ से धन प्रबंध के लिए भारी कोशिश करनी होगी। आज यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें और कोई निमंत्रण मिलता है तो वहां अवश्य जाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

विवाद के विषयों से दूर रहना ही श्रेष्ठ है। कानूनी विवाद में भी आप अच्छी स्थिति में रहेंगे। आर्थिक लाभ के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करेंगे तो लाभ की मात्रा बढ़ जाएगी। हर तरह से लाभ कमाना उचित नहीं है, कोई अनुचित माध्यम हो तो उसे त्याग देना ही उचित है। संतान के लिए शुभ समय चल रहा है। अपनी परेशानियों के बीच में भी उनकी शिक्षा या व्यवसाय में गति तेज हो जाएगी। आपके अधीनस्थ लोग भी आज अच्छा काम करके देंगे। आज आपको अधिक उत्तरदायित्व का काम दिया जा सकता है, जिसे आप समय रहते पूरा कर लेंगे और कार्य प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। आसपास भागदौड़ करके कोई काम बना लेंगे। छोटी यात्राओं के परिणाम भी अच्छे जा सकते हैं। व्यक्तिगत रिश्तों में थोड़ा बहुत तनाव रहेगा, आपकी व्यवहार कुशलता ही रक्षा करेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

काफी मेहनत के बाद भी कामकाज में अड़चन बनी हुई है। नौकरी या व्यवसाय में और अधिक कौशल का प्रदर्शन करना पड़ेगा। किसी व्यक्ति की गलती से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। दूसरे दफ्तरों से काम निकालने में थोड़ी-थोड़ी अड़चन आएगी। किसी दूसरे की नादानी से आपके कामकाज पर असर आएगा। अपने सहयोगियों से काम लेने में आपको परेशानी रहेगी। मतभेद का कोई कारण हो सकता है। आज कोई नया काम मिल सकता है, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा। किसी पुराने काम में भी कोई संशोधन करना पड़ सकता है। मित्रों, सहयोगियों के साथ समूह में बैठकर कोई चर्चा हो सकती है या कोई दावत हो सकती है। ऋण परिस्थितियों में कोई खास सुधार नहीं होगा परन्तु कोई आर्थिक सुविधा बनी रह सकती है। छोटी यात्राएं लाभ दे सकती हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,9th november horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 9 नवंबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

किसी खास समाचार से मन प्रसन्न रहेगा। आप और अधिक आशावादी हो जाएंगे। आज प्रतिभा के आधार पर कार्य करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। साझेदारी के मामलों में धीरे-धीरे गति आएगी। आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचने की चेष्टा करेंगे। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। बाहरी शहरों से सम्पर्क होगा या लाभ की परिस्थितियां बनेंगी। आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते-लेते भी मन में थोड़ा संकोच रहेगा, अच्छा हो कि और अधिक चिंतन करें और निर्णय स्थगित कर दें। आज का काम कल करने में ज्यादा लाभ है। जीवनसाथी के लिए थोड़ा सा कठिन समय है परन्तु उनके काम रुकेंगे नहीं। आज लोगों से आवश्यक सहयोग मिल जाएगा और दैनिक कामकाज में शुरु से ही गति बनी रहेगी। छोटी यात्राएं कर सकते हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com