8 अक्टूबर राशिफल: वृषभ राशि वालें अपना काम मधुर वाणी से निकाल लेंगे, नए प्रस्ताव मिलने की उम्मीद
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Oct 2019 04:57:11
वृषभ (Taurus) राशि वालों को आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास में पूरी सफलता नहीं मिल पाएगी। आपको थोड़ा अधिक कोशिश करनी पड़ेगी, तब काम बनेगा। व्यवहार में रूखापन कहीं-कहीं काम आ सकता है परन्तु हर जगह नहीं। आप अपना काम मधुर वाणी से निकाल सकते हैं। भागीदारी के मामले में कामकाज ठीक चलेगा, सहयोग आगे बढ़ेगा। जितना अधिक आप श्रम कर रहे हैं, उसका पूरा लाभ लेने के लिए जरूरी है कि कामकाज को नियंत्रण में रखा जाए।
आपको एक-दो नए सहयोगी मिल सकते हैं, जिसके लिए आज आपको कोशिश करनी चाहिए। नौकरी या व्यवसाय को लेकर आपके मन में अपार उत्साह रहेगा। काम भी हाथ में रहेगा और नया प्रस्ताव भी मिल सकता है। धीमी गति से चलना ही ठीक उपाय है। यात्रा लाभदायक रहेगी।