7 फरवरी राशिफल : इन 4 राशि वालों को करना होगा विकट परिस्थितियों का सामना, मन में रहेगा असंतोष

By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 06:53:19

7 फरवरी राशिफल : इन 4 राशि वालों को करना होगा विकट परिस्थितियों का सामना, मन में रहेगा असंतोष

मेष

यदि यात्रा का कार्यक्रम हो तो दोपहर के बाद ही यात्रा करें। दिनभर काफी कामकाज रहेगा और शाम तक अच्छा परिणाम आ जाएगा। आर्थिक लाभ की सम्भावनाएं बढ़ेंगी। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ सकती है या कोई नई प्राप्ति हो सकती है। आज किसी मामले में पहले तो खर्च करना पड़ेगा और बाद में उसका लाभ मिलेगा। किसी खास उद्देश्य के लिए आप कई लोगों की सहमति लेने की कोशिश करेंगे परन्तु पूरी सफलता नहीं मिलेगी। सभी लोग पूरा सहयोग नहीं करेंगे। घर-परिवार के मामलों में रुचि लेंगे तथा किसी विवाद को शांत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएंगे। पुराने मित्रों या रिश्तेदारों के साथ मेल-मुलाकात हो सकती है। कोई व्यावसायिक वार्ता भी हो सकती है परन्तु किसी बात पर निर्णय नहीं हो पाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

वृषभ

प्रात: से ही मन में बहुत उत्साह रहेगा और बकाया कामकाज को तेजी से निपटाएंगे। आज आपका जनसम्पर्क तेजी से बढ़ेगा और किसी मामले में आर्थिक लाभ की परिस्थिति बन सकती है। आपकी भागदौड़ तो रहेगी परन्तु लम्बी दूरी की यात्राएं करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। आर्थिक लेनदेन के मामले में काफी कोशिश के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिलेगी। साझा भाव से काम करने से लाभ होगा परन्तु व्यावसायिक भागीदारी में थोड़ी बहुत समस्याएं रहेंगी। किसी विषय पर आपसी सहमति नहीं बन पाएगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य से संबंधित चिंताएं रहेंगी। आज कोई समाधान भी नहीं निकल पाएगा। धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी। पूजा-पाठ और दान-धर्म दोनों का स्तर बढ़ेगा। आर्थिक चिंताएं यथावत रहेंगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

मिथुुन

आज प्रात: से ही मन में बहुत उत्साह रहेगा। आप किसी नए मामले में पहल करेंगे और उसे समय पर साध लेने की कोशिश करेंगे। दोपहर में बहुत ही ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी और किसी समस्या को मुश्किल से ही हल कर पाएंगे। अचानक आए हुए खर्चे को लेकर मन ही मन बहुत परेशान रहेंगे। ऋण का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और भुगतान के लिए धन उपलब्ध नहीं हो पाएगा। कानूनी विवाद से बचकर रहें, परेशानी हो सकती है। आप चाहें तो यात्रा कर सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें। शत्रुओं को लेकर आप मन ही मन चिंतित रहेंगे, चाहकर भी कोई उपाय नहीं कर पाएंगे। व्यवसाय में स्थितियां थोड़ी सी कठिन रहेंगी और आपको लाभ कमाने के लिए किसी न किसी नए उपाय पर काम करना ही पड़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

कर्क

आज का दिन बहुत ही शानदार जाने वाला है। कामकाज को जिधर गति देना चाहेंगे, उधर दे पाएंगे। आज नए सहयोगी भी मिल सकते हैं, इससे कामकाज में बड़ी मदद मिलेगी। थोड़ी सी कोशिश से अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। साझा भाव से काम करने का लाभ मिलेगा। आपके एक-दो निकट सहयोगी नाराज से ही रहेंगे और आप उनके बिना ही काम पूरा करने की सोचेंगे। संतान की तरफ से थेाड़ी बहुत चिंताएं बनी रहेंगी। पूरी मेहनत के बाद भी उनको पूरा लाभ नहीं मिलेगा। थोड़ा भाग्य की कमी रहेगी और थोड़ा पुरुषार्थ की। आज घर-परिवार के लोगों के बीच मिलने-बैठने का अवसर मिल सकता है। दावत का अवसर भी मिल सकता है। यह आपके ऊपर है कि मिले हुए अवसरों का लाभ किस तरह से उठा पाते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

सिंह

कामकाज की गति तेज हो जाएगी। किसी खास उदद्ेश्य को पूरा करने के लिए आप दिन-रात एक कर देंगे। विवाद के बीच में भी आप अपना नया रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे और आंशिक सफलता मिल जाएगी। व्यावसायिक मामलों में नए परीक्षण करने के लिए यह उचित समय है। यदि आज आपने इस दिशा में कुछ काम कर लिया तो नए रास्ते खुल जाएंगे। वाहन संबंधी कुछ समस्याएं रहेंगी परन्तु अन्य सुख-सुविधाओं के अभाव में भी आप कामकाज की गति बनाए रखेंगे और इस कारण से काम के घंटे भी अधिक रहेंगे। व्यावसायिक परिस्थितियों के विपरीत घर में परिवार में कुछ समस्याएं बनी ही रहेंगी और आपके पास उनका कोई उपाय नहीं रहेगा। आप चाहें तो यात्रा कर सकते हैं और निजी यात्राओं को व्यावसायिक रूप दे सकेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

कन्या

आर्थिक परिस्थितियों में सुधार आ सकता है। एक तरफ आय होगी तो दूसरी तरफ खर्चा। भाग्य आपका साथ दे रहा है और आप किसी भी खर्चे को वसूल कर पाने में सफल हो जाएंगे। इस दिशा में नीति संबंधी कोई नया निर्णय कर सकते हैं। आपको आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। जन सम्पर्क का लाभ मिल सकता है। अधिक लाभ के लिए की गई बहस सफल हो सकती है। आपको कहीं अन्य से भी समर्थन मिल जाएगा। साझेदारी के मामलों में हल्का सा लाभ की परिस्थिति बन सकती है। इस समय जीवन साथी से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। आपको हर तरह का समर्थन मिलेगा और संबंध सुधारने के लिए भी कोशिश करेंगे। ग्रह स्थितियां अनुकूल चल रही हैं और नया साहित्य पढऩे की भी प्रेरणा मिलेगी। आज यात्रा कार्यक्रम स्थगित ही रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

तुला

कानूनी विवादों में परेशानी हो सकती है। लोगों की शत्रुता की कार्यवाही आपको रास नहीं आएगी और आप कोई कार्यवाही भी कर सकते हैं। आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए कोई नया उपक्रम करेंगे। लोगों का सहयोग भी मिल जाएगा और आर्थिक लाभ भी मिल जाएगा। भाग्य आपका साथ दे रहा है। पुरानी मेल-मुलाकात इस समय लाभ दे सकती है। गुप्त विद्याओ में आपकी रुचि बढ़ेगी। किसी योग्य विद्वान से मुलाकात हो सकती है, यह आपके ऊपर है कि आप कितना लाभ उठा पाते हैं। नौकरी में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपके किए हर काम से बॉस सहमत नहीं होंगे परन्तु फिर भी आपकी कोशिश नजर आ जाएगी। नौकरी या व्यवसाय में नया प्रयोग करने का दिन है। आप चाहें तो पहल कर सकते हैं और आपको उसका लाभ मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति को लेकर आप चिंतित रहेंगे परन्तु आर्थिक लाभ भी बढ़ेगा और कोई नया रास्ता भी नजर आ जाएगा। बाहरी शहरों से आपके लाभ में वृद्धि होगी और कुछ नए लोग जुड़ सकते हैं। जिस व्यक्ति पर आप बहुत भरोसा करके चल रहे हैं, वह आपको अनुकूल परिणाम देगा। आज ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल हैं और अवरोध के बाद भी आपके काम बनेंगे। नए प्रस्ताव चाहे छोटे ही हों, उन्हें इन्कार नहीं करें, वे लाभदायद सिद्ध होंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे और उसके लिए आावश्यक उपाय करते रहेंगे। भागीदारी के मामलों को सुलझाने के लिए कोई विशेष प्रयास कर सकते हैं, गणित आपके पक्ष में है। आपका वार्ता कौशल ही आपको लाभ दिला सकता है। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंंगे और इसलिए पूरे मनोयोग से आप अपना काम कर पाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

धनु

ग्रह स्थितियां विशेष हैं। एक तरफ आपको कामकाज में सफलता मिलेगी परन्तु दूसरी तरफ किसी काम के न बनने का अफसोस भी रहेगा। सफलता के प्रतिशत को लेकर आप चिंतित रहेंगे और यह समझ भी नहीं पाएंगे कि गलती कहां चल रही है। दफ्तरी कामकाज में आपकी पूछताछ बढ़ेगी परन्तु बाहरी लोगों से कामकाज इतनी आसानी से नहीं बनेंगे। आर्थिक दबाव इतना ज्यादा होगा कि आप इसके सिवा अन्य कोई बात सोच भी नहीं पाएंगे। दिन भर धन प्राप्ति की उम्मीद में बीतेगा और आंशिक सफलता मिल भी जाएगी। आज वाहन सावधानी से चलाएं और जरूरी हो तो यात्रा अवश्य करें परन्तु यात्रा के समय जोखिम के काम बिलकुल नहीं करें। पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें। निजी रिश्तों में थोड़ी बहुत अनबन रहेगी, थोड़ा नरमी से काम लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

मकर

चल रही परिस्थितियों को लेकर मन में बड़ा असंतोष रहेगा। आवश्यक सहयोग न मिल पाने के कारण मन ही मन चिंतित रहेंगे। घरेलू कलह से बचने की कोशिश करें और विवाद के विषयों को आगे के लिए टाल दें। संतान को लेकर आप थोड़ा बहुत चिंतित रहेंगे, वे आपकी इच्छानुसार काम करेंगे परन्तु मनमाफिक परिणाम नहीं आ पाएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आवश्यक आज्ञापालन करा पाएंगे। इसके कारण कामकाज में गति तेज हो जाएगी। आपके विरोधी लोगों से आप परेशान नहीं रहें, वे आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे और आप अपना काम यथावत करते रहेंगे। घर में और घर से बाहर के माहौल में अन्तर रहेगा। अच्छा रहेगा कि आप अपने कामकाज में डूब जाएं और जो कुछ भी बकाया चल रहा है, उसे पूरा करने में रुचि लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

कुंभ

आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय मध्यम दर्जे का है। ना किसी से आश्वासन मिल पाएगा और ना ही मनाही होगी। विश्वास के लोगों को साथ लेकर ही काम करें, किसी से धोखा हो सकता है। व्यक्तिगत रिश्तों के लिए आज का दिन अच्छा है। किसी का समर्थन आपके भरोसे को बनाए रखेगा। व्यावसायिक मामलों में आप थोड़ा सा सावधानी से काम करें और अपने विरोधी की अपेक्षा अच्छा काम करें। गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं करें। घरेलू सुख-सुविधाओं को लेकर आप कुछ नया उपाय करेंगे या उपकरणों पर अधिक खर्चा करेंगे। वाहन चलाने में थोड़ा सावधानी बरतें। यात्रा योग लाभदायक हैं। निजी यात्रा को व्यावसायिक यात्रा में बदलने का लाभ मिलेगा परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। रहस्य विद्याओं में रुचि बढ़ेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,7th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 7 फरवरी का राशिफल

मीन

व्यावसायिक घटनाक्रम कोई नया मोड़ ले सकता है। आप जिस बात की कोशिश करे रहें हैं, वह बात आगे बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा और आप नए विषयों से आर्थिक लाभ कर पाएंगे। आज लेनदेन की परिस्थिति थोड़ी कठिन रहेगी परन्तु किसी मांग को भी पूरा कर पाएंगे। बड़े मामले में हाथ डालने से पहले जरूरी सोचें और उससे पहले अपने संसाधनों को लेकर समीक्षा कर लें। नौकरी में समय अच्छा गुजरेगा, बॉस का समर्थन मिलेगा और कामकाज करने के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। नए लोगों को जोडऩे का अवसर मिल सकता है और ऐसा करना लाभदायक रहेगा। आज औसत से अधिक संख्या में निर्णय करेंगे और इससे कामकाज में अधिक गति आ जाएगी। किसी मामले में समझौतावादी रुख बनाए रखने का लाभ मिल सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com