घर में अपार धन लेकर आती है ये 6 चीजें, आज ही लेकर आए

By: Ankur Wed, 14 Nov 2018 12:38:00

घर में अपार धन लेकर आती है ये 6 चीजें, आज ही लेकर आए

व्यक्ति को अपने जीवन-यापन के लिए धन की आवश्यकता तो होती ही हैं। सभी चाहते है कि उनके घर में माँ लक्ष्मी का वास हो और कभी भी धन की कमी ना हो। कई बार ऐसा होता है जब घर में आर्थिक परेशानी आ जाती हैं, जिसका मुख्य कारण मौजूद वास्तुदोष भी हो सकता हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं ज्योतिष की मदद से ऐसे तरीकों को आजमाने की, जो आपको इस आर्थिक समस्या से छुटकारा दिला सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वस्तुएं लेकर आए हैं, जिनको घर में रखने से पैसों की कमी नहीं होती हैं। तो आइये जानते है उन वस्तुओं के बारे में।

* पानी से भरी सुराही

घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए। इससे घर में धन की कमी नहीं होती। सुराही न हो तो मिटटी का छोटा घड़ा रखा जा सकता हैं। ये कभी भी खाली न रहे, पानी ख़त्म हो जाने पर इसे फिर से भर दें।

* हनुमान की मूर्ति

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाएं। नियमित रूप से उनकी पूजा करें।

money in house,astrology tips,things bring money ,ज्योतिष टिप्स, वस्तु टिप्स, धन का आगमन, पानी से भरी सुराही, हनुमान मूर्ती, कुबेर मूर्ती

* लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर

घर के मेन गेट पर देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर या स्वस्तिक का चिन्ह या फोटो लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।

* वास्तु देवता की मूर्ति

घर में वास्तु भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखने से घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं और घर में कभी पैसों की कमी नहीं आती।

* घर में रखे पिरामिड

घर के जिस हिस्से में परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते है, वहां पर चांदी, पीतल या ताम्बें का पिरामिड रखें। यह घर के सदस्यों की आय में वृद्धि करता हैं।

* धातु का बना कछुआ और मछली

धातु के बने कछुए और मछली को घर में ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर से जुडी सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com