अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मंगलवार को करें ये टोटके
By: Megha Mon, 24 July 2017 2:21:59
भगवान् भक्तो के हर दुःख और कष्ट को दूर करने के लिए तत्पर रहते है। अपनी मनोकामना को पूरा करने लिए भी भक्त भगवान् की भक्ति करते है। यदि मंगलवार के दिन हनुमानजी की विशेष पूजा की जाये तो इसका शीघ्र ही फल प्राप्त हो जाता है। ज्योतिष मंगल को ऊर्जा का कारक मानते है। माना जाता है कि संकट के समय हमारी ऊर्जा की हानि होती है। अगर संकट के समय में मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करें तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है और आपके कष्ट का निवारण हो सकता है। तो आइये जानते है उनको प्रसन्न कर हर कष्ट से छुटकारा पाने के बारे में........
# मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता श्री चरणों में लगा दें इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगा।
# मंगल के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चें नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चें और लगाए। इसके बद इसे घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा।
# किसी को नजर लग गई हो तो इसके लिए मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। फिर इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उतारकर भैंसे को खिलाएं। इससे उसकी नजर उतर जाएगी। यह उपाय आप शनिवार को भी कर सकते है।
# प्रेत-बाधा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार अथवा मंगलवार को शाम के समय लाल कपड़े में थोड़ा-सा सिंदूर, तांबे का पैसा और काले तिल रखकर पोटली बना कर बांध लें,फिर इस पोटली को प्रेत-ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारकर सड़क के एक छोर से दुसरे छोर पर फेंक दें और पीछे मुड़कर नहीं देखें साथ ही रास्ते में किसी से बातचीत नहीं करें।
# हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। इससे वो जल्द ही आपकी मनेकामना पूर्ण कर देगें।
# जिन्दगी की सभी समस्याओं के निवारण के लिए रोज या मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। आपके सभी कष्ट दूर हो जाएगें।