Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी के दिन पाए माँ सरस्वती का आशीर्वाद, जरूर अर्पित करें ये 5 चीजें
By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 5:44:30
माँ सरस्वती को बुद्धि और ज्ञान की देवी कहा जाता है और उनका आशीर्वाद पाने के लिए हर साल बसंत पंचमी के ख़ास अवसर पर उनकी पूजा कर प्रसन्न किया जाता हैं। बसंत पंचमी का पर्व माघ शुक्ल पंचमी को आता है जो इस बार 10 फ़रवरी को है। इस दिन सभी माँ सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए प्रयत्न करते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो माँ सरस्वती को अतिप्रिय हैं और उन्हें अर्पित करने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइये जानते है इन चीजों के बारे में।
* बंसत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है इसलिए सफेद की बजाय पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें तो यह बहुत शुभ होता है। इस दिन अपने शरीर पर पीले रंग का वस्त्र धारण करें।
* सरस्वती पूजा में पेन और कॉपी जरूर शामिल करें, इससे बुध की स्थिति अनुकूल होती है जिससे बुद्धि बढ़ती है और स्मरण शक्ति भी अच्छी होती है।
* केसर और पीला चंदन का तिलक करें और खुद भी लगाएं। ज्योतिषशास्त्र में इसे गुरु से संबंधित वस्तु कहा गया है जिससे ज्ञान और धन दोनों के मामले में अनुकूलता की प्राप्ति होती है।
* देवी सरस्वती को पीले और सफेद रंग के फूल पसंद है। आपको इन फूलों से देवी की पूजा करनी चाहिए। देवी को प्रसन्न के लिए आप गेंदे और सरसों के पुष्प अर्पित कर सकते हैं।
* मां सरस्वती को बूंदी का प्रसाद बहुत प्रिय होता है। बूंदी पीले रंग की होती है और यह गुरु से संबंधित वस्तु भी है जो ज्ञान के कारक ग्रह हैं। देवी सरस्वती को बूंदी अर्पित करने से गुरु अनुकूल होते हैं और ज्ञान प्राप्ति में आने वाली बाधा दूर होती है।