4 मार्च राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन शुभ फलदायी, मिलेगी प्रशंसा और सम्मान

By: Ankur Wed, 04 Mar 2020 06:39:57

4 मार्च राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन शुभ फलदायी, मिलेगी प्रशंसा और सम्मान

मेष

आज के दिन कोई नया काम शुरु नहीं करें। यात्रा का विचार हो तो भी उसे स्थगित कर दें। ग्रहस्थिति कुछ इस प्रकार की है कि महत्वपूर्ण कामों को आगे के लिए स्थगित कर दें। आज दोपहर बाद किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आर्थिक लाभ के लिए अभी आपको प्रतीक्षा करनी होगी। आज अनावश्यक खर्चा बहुत होगा। सबसे महत्वपूर्ण काम के लिए आपको चाहिए कि या तो साझा भाव में काम करें या समूह में करें अन्यथा परेशानी आ सकती है। घर में वातावरण अच्छा रहेगा। आप जैसा चाहेंगे उस ढंग से काम बन सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अशुद्ध भोजन व पानी की समस्याएं हो सकती हैं। संतान के लिए आज दिन अच्छा है और वह कोई अच्छा परिणाम लाकर दे सकती है।

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज प्रात: से ही माहौल में थोड़ी नरमी रहेगी। अकारण ही मिथ्या आरोप आप पर आ सकते हैं। आपकी कार्य-प्रणाली में सामान्य सा संशोधन करना आवश्यक है। काम-काज में गलती छोडऩे से आक्षेप आ सकते हैं। बाहर की यात्रा संभावित है जो कि व्यवसाय से संबंधित हो सकती है। आर्थिक लाभ की भी संभावना है। भूमि-भवन से संबंधित कामों में रुचि बनी रहेगी। आज कोई ऐसा खास काम संपादित कर सकते हैं जिसकी बड़ी प्रशंसा होगी। व्यावसायिक विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। किसी एक के साथ आपकी संधि हो सकती है। उच्चकोटि का भोजन या दावत मिलने की संभावना है। आज आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा। किसी दार्शनिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

मिथुुन

निजी जीवन में कुछ प्रशंसा के क्षण रहेंगे। आज आपकी मन की कोई बात पूरी हो सकती है। अविवाहित लोगों के विवाह संबंध की बातों में गति आएगी। जीवनसाथी के नाम से किए जा रहे काम-काज में लाभ होगा यद्यपि कोई विवाद भी साथ ही चलता रहेगा। संतान को लेकर आपके मन में जो दुविधा है वह सत्य नहीं है। कोई अच्छा परिणाम आने ही वाला है। भागीदारी के मामलों में आप सावधानी के साथ काम करें। कोई ऐसा भुगतान ना हो जाए जिसके लिए आपको पछताना पड़े। सरकारी लोगों से आज अच्छा काम निकल सकता है। यदि नौकरी करते हैं तो बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे और आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करके दे सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

कर्क

आज भाग्य बढ़ाने वाली कोई गतिविधि सामने आ सकती है। किसी बड़ी कंपनी से या सरकार से काम बनने ही वाला है। अड़चनों पर खास ध्यान दें, बाधा दूर करने के प्रयास करने पड़ेंगे। घर-कुटुंब के मामलों में थोड़ा सी परेशानी बनी रहेगी। लोगों को अकारण ही क्रोध बना रहेगा। संतान की समस्याएं थोड़ा सी विचित्र हैं और आपको उन्हें समझ लेना चाहिए। छोटी सी कार्यवाही बड़े प्रभाव में बदल सकती है। लेन-देन के मामलों में आप ठीक रहेंगे और हाथ में आए हुए पैसेे को सही जगह पर लगा पाएंगे। धार्मिक कार्यों के लिए आप आज समय निकाल पाएंगे इसमें जीवनसाथी का भी सहयोग मिलेगा। यात्रा लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

सिंह

आज प्रात: से ही मन में उत्साह रहेगा और किसी ऐसे काम को करने का संकल्प लेंगे जो कई दिनों से रुका पड़ा है। मित्रों का सहयोग मिल सकता है परंतु बिना शर्त नहीं मिलेगा। संतान के लिए आज का दिन बहुत शुभ है या तो परीक्षा में या व्यवसाय में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यात्रा का दबाव बहुत अधिक रहेगा परंतु यह अशुभ परिणाम ला सकता है। संध्या के पश्चात् किसी काम को अचानक छोड़ देना पड़ेगा और उसका पछतावा आपको लगा रहेगा। भागीदारी के मामलों में थोड़ा सा सावधानी बरतें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

कन्या

आज का दिन शुभ फल दायी है आपके सोचे हुए काम बनेंगे। कोई साहस भरा फैसला लेने की जरूरत पड़ सकती है। आप मानसिक रूप से तैयार हैंं और किसी भी परिस्थति में अपने निर्णय को नहीं बदलेंगे। भागीदारी के मामलों में आपकेा सफलता मिल सकती है। परिवार में अच्छा समय बीतेगा किसी दावत में भाग लेने की परिस्थिति बन सकती है। घर में सुख-सुविधा के साधन बढ़ेंगेे। बाहर के शहरों से आपकी आय बढ़ सकती है। घर-कुटुम्ब के मामलों मेें मिल कर बैठेंगें तो कई समस्याओं के समाधान निकल आयेगें। माता के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ होगा। जेवर, कपड़े इत्यादि पर भी खर्च कर सकती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

तुला

कारोबारी यात्राा के लिहाज से बहुत ही अच्छा दिन है। लाभ होने की संभावना है। व्यवसाय के सिलसिले में कुछ अन्य लोगों का सहयोग भी मिल सकता है। आपके सहायक लोगों का कार्य निष्पादन भी बहुत अच्छा रहेगा। घर-परिवार में कुछ असहमति के स्वर उभर कर आयेगें। घर-जमीन के मामलों में विवाद बने रहेगें। आर्थिक लाभ के लिए आप जो प्रयास इन दिनों कर रहे हैं उनमें जोखिम ज्यादा नहीं लें। किसी तरफ से धोखा भी हो सकता है। माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अन्य परिवार जनों से सहयोग मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

यह अत्यंत कठिन समय है जब आपको पग-पग पर विरोध झेलना पड़ेगा और मानसिक तनाव बहुत ज्यादा रहेगा। घर-परिवार में कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी होंगी। ऋण के लेने-देने का दबाव बना रहेगा। यदि नौकरी करते हैं तो प्रशासनिक कार्यों में ज्यादा सफलता मिलेगी। आज प्रसिद्धि का दिन है परंतु घर-परिवार में तनाव के कारण इसका आनंद कम हो जायेगा। कोई अत्यंत प्रिय अचानक छोड़ कर चला जायेगा। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आप मन ही मन अनिश्चय में रहेंगे और कष्ट पाएंगे। आज का दिन संतान के लिए अच्छा है और वे आपके काम काज में हाथ बटायेगें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

धनु

आज यात्रा को स्थगित कर दें। यात्राओं में कष्ट भी है और खर्च भी बहुत होगा। अध्ीानस्थ लोग अवज्ञा कर सकते हैं परंतु आप शांति बनाए रखिए । जो अविवाहित हंै उन लोगों के लिए समय सुधर रहा है और उनके विवाह संबंधी बातों में गति आ जाएगी। किसी पुराने परिचित या रिश्तेदार की मदद से बात आगे बढ़ा सकते हैं। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी पर आप भारी पड़ेंगे। अनावश्यक यात्रा, खर्चें आपको परेशान कर देंगे। संतान के लिए आज का दिन शुभ जाएगा, चाहे उसकी पढ़ाई-लिखाई का मामला हो या अजीविका। धार्मिक कार्यों में आज खूब मन लगेगा। यदि नौकरी करते हैं तो बॉस की नाराजगी का ध्यान रखेगें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

मकर

आज का दिन भाग्यशाली है। शाम तक आर्थिक लाभ होगा और आपके मन में चल रही एक बात पूरी हो जाएगी। आपके प्रभावक्षेत्र में वृद्धि हो रही है। यदि आप नौकरी करते हैं तो बॉस प्रसन्न रहेंगे। आज आपको अतिरिक्त उत्तरदायित्व मिल सकता है। जन्मस्थान से दूर जाने की योजना बना सकते हैं। व्यवसाय करते हैं तो दूसरे शहरों से आय बढ़ेगी और भाग-दौड़ भी कर सकते हैं। माता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रह सकती है। संतान आपका कहना नहीं मानेगी, किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। यदि संतान बालिग हों तो उनकी बातों से आपको कष्ट पहुंचेगा। यात्रा के दरम्यान रास्ते में कोई कष्ट हो सकता है। भाई से कोई खास सहयोग नहीं मिल पाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

कुंभ

घर-परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। किसी बड़ी दावत में शिरकत करेंगे। मित्र व रिश्तेदारों से मिलना होगा। रिश्तेदारियों में व्यस्तता के बावजूद भी अपना दैनिक काम-काज नहीं छोड़ेंगे और व्यावसायिक रूप से भी दिन सफल जाएगा। व्यक्तिगत संबंधों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। बात आगे बढ़ेगी और अन्य लोग भी उसमें सहयोग करेंगे। व्यावसायिक कार्यों से किसी की मदद से कोई अच्छा सौदा हाथ लग सकता है। शायद आज बात पूरी नहीं हो। यदि आप नौकरी करते हैं तो थोड़ा सा सावधानी बरतें। सूर्य और राहु के कारण निर्णय में कोई गलती आ सकती है। विरोधी आज परास्त होंगे। आप अनजाने में ही उनके विरुद्ध कार्यवाही कर बैठेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,4th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 4 मार्च का राशिफल

मीन

आज कोई महत्वपूर्ण काम हो तो ही उसकी शुरुआत करें अन्यथा आगे के लिए स्थगित कर दें। आजीविका के क्षेत्रों में आपका कार्य-कौशल उभरकर सामने आएगा और उसका श्रेय भी आपको मिलेगा। आज टिककर काम करेंगे और कम्प्यूटर या यंत्रों पर निर्भर करेंगे। नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं करें अन्यथा कहीं फंसने का डर है। धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ सकता है परंतु आप बिना श्रद्धा से जाएंगे या किसी के साथ जाना पड़ सकता है। जन्म भूमि के आसपास की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। निकट रिश्तेदारों में किसी ऐसे काम में हाथ ना डालें जो बेगार सिद्ध हो, पर-प्रपंच से दूर रहें। भाई-बहिनों से मिलना संभव है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com