मकर 21 नवंबर राशिफल: किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आप भ्रमित से रहेंगे, आय के चक्कर में गलत मार्ग न चुने
By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Nov 2019 07:41:16
ग्रह स्थितियां विशेष हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आप भ्रमित से रहेंगे। अगर कोई नई शुरुआत हो या अन्य व्यक्तियों से भी संबंधित हो तो आपको अपने कार्यक्रम एक दिन के लिए स्थगित कर देने चाहिए। साझेदारी के मामलों में प्रगति होगी। कोई नया सहयोग प्रस्ताव हो तो स्वीकार कर लेने में हानि नहीं है। संतान की मदद से कोई महत्वपूर्ण काम सम्पादित कर सकते हैं। यदि नौकरी करते हैं तो पद-प्रतिष्ठा संबंधी मामलों में आप लाभ में रहेंगे। विरोधियों को परास्त करने के लिए आज अच्छा दिन है परन्तु आर्थिक मामलों में यह ध्यान रखें कि गलत मार्ग से आय नहीं हो। वरना आगे चलकर परेशानी हो सकती है। निजी यात्रा करने में कोई हानि नहीं है परन्तु दूर की यात्राओं में दिक्कत आ सकती है।