19 मार्च राशिफल: जटिलताओं से भरा हैं इन 5 राशि वालों का दिन, स्वास्थ्य में बनी रहेगी नरमी

By: Ankur Mundra Thu, 19 Mar 2020 06:51:18

19 मार्च राशिफल: जटिलताओं से भरा हैं इन 5 राशि वालों का दिन, स्वास्थ्य में बनी रहेगी नरमी

मेष

आज किसी नए संकल्प से काम शुरु करेंगे। उत्साह के साथ काम में लगेंगेे। शनिदेव अनुकूल हैं और मनचाहे ढंग से सफलता दे पाएंगे। किसी से धन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी विशेष व्यक्ति से अचानक कोई नया प्रस्ताव पा सकते है। सृजन के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है। माता-पिता से बहुत निकटता रहेगी। यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है। समय अच्छा बना हुआ है। किसी बदलाव की योजना बना सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज समय लाभ का बना हुआ है परंतु खर्चे होंगे। साझेदारी के काम से लाभ हो सकता है परंतु आप तनाव में रहेंगे। संदेह के वातावरण में काम करना पड़ेगा। प्रेम संबंध में कुछ ताजगी आएगी पर आप बहुत अधिकार भावना दिखाएंगेे। किसी विवाद में आपकी विजय होगी। लेन-देन के मामले में थोड़ी पारदर्शिता बरतें। अत्यधिक श्रम के कारण थोड़ी सी थकान रहेगी और एसिडिटी जैसी समस्या रहेगी। माता के लिए आज दिन बहुत ही शुभ है, उनसे काफी करीबी रहेगी। यात्रा लाभदायक है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

मिथुुन

आज काम-काज की अधिकता से आप परेशान रहेंगे। किए हुए काम में गलती निकालेंगे। तरह-तरह के आरोप भी लगेंगेे। आर्थिक लाभ की दृष्टि से दिन ठीक है। रुपये-पैसे की सुविधा रहेगी। यात्रा नहीं करें, वैसे भी स्वास्थ्य में नरमी बनी रहेगी। जिन्हें शुगर या गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है। तनाव के माहौल में काम ना करें। सर्दी-जुकाम के असर से भी बचकर रहें। पिता से लाभ होगा, पिता आज अनुकूल रहेंगे। पिता को अपने काम-काज मेें लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में नए लोग मिलेंगे जिनसे आगे चलकर लाभ होगा। मित्रता के लिए अच्छा समय है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

कर्क

आज किसी महत्वपूर्ण काम को संपन्न करने की खुशी रहेगीे। जो कार्य कई दिन से अटके हुए थे, उन्हे आज कर लें। आज मनोबल बनाए रखना होगा। संतान की तरफ से कुछ समस्याएं रहेंगी। पिता को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे। साथी के काम-काज में लाभ होगा। किसी विवाद में आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी। किसी मामले में समझौता करना पड़ सकता है। भूमि-भवन के मामलों में चर्चा आगे बढ़ा सकते हैं। घर-परिवार के लोगोंं से अच्छे माहौल में मिलना-जुलना होगा। यदि नौकरी करते हैं तो पद संबंधी कोई बाधा रहेगी यद्यपि कोई नुकसान नहीं होगा। साझेदारी के काम में लाभ होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

सिंह

आज का दिन बहुत जटिलता भरा रहेगा। आपकी तीखी आलोचना होगी। घर में भी बड़ों से प्रति गुस्सा रहेगा पर आप अपने काम की जि़द में पीछे नहीं हटेंगे। श्रम बहुत करना पड़ रहा है, काम के घंटे बहुत बढ़ रहे हैं। गरिष्ठ भोजन का और खान-पान का असर देखने को मिलेगा। आज आपके आस-पास कोई खुशी का माहौल है, उसका लाभ उठाएं। संतान की ओर से शुभ समय चल रहा है। उनकी किसी योजना में सहमति प्रदान कर सकते हंै। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ दिन है। आपकी कोई बात मान ली जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

कन्या

आज का दिन शानदार है। किसी महत्वपूर्ण विवाद में आप विरोधी को मात दे सकते हैं। समय आपके अनुकूल होने से जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता मिल जाएगी। संतान को लेकर जो योजनाएं बना रहे हैं वह सफल होंगी। आप व्यवसायी हैं तो कोई अच्छा सहयोग आपको मिल सकता है। आप नौकरी करते हैं तो भी ऐसा हो सकता है कि आपको बड़ी सहायता मिल जाए। यात्रा मजबूरी में ही करनी होगी क्योंकि समय अनुकूल है। रहस्यविद्याओं में रुचि बढ़ेगी। पूजा पाठ में ज्यादा समय बीतेगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

तुला

आज का दिन यात्रा के लिए शुभ नहीं है। स्थानीय भाग-दौड़ कर सकते हैं। घर-परिवार में चल रही बातों में शांति बनाए रखें। लोग आपको विवाद में उलझाने की कोशिश करेंगे। किसी महत्वपूर्ण गतिविधि में आप एक साहसिक फैसला ले सकते हैं। सरकारी तंत्र या कंपनियों के साथ व्यवहार में इतनी मधुरता नहीं रहेगी। आपको जैसे-तैसे काम निकालना होगा। भागीदारी के मामलों में भी तनाव रहेगा। जैसा आप चाहते हैं पूरे ढंग से नहीं हो पाएगा परंतु घर के बाहर आपकी लोकप्रियता का समय है। आप कुछ ऐसा कर देंगे, जिसके कारण आपका सम्मान अचानक बढ़ जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

ग्रह आपको शक्तिशाली बना रहे हैं। कोई कानूनी समस्या उठ सकती है या कुछ साधारण सा विवाद सामने आ सकता है। आपको हानि नहीं होगी बल्कि आप समस्या हल कर देंगे। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और दिन भर लेन-देन की बातें सोच सकते हैं। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है, यात्रा का विचार अचानक आएगा या आप बना लेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो बॉस प्रसन्न रहेंगे, यदि व्यवसाय करते हैं तो भी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। मंगल शक्तिशाली हैं और इन दिनों आपको साहस प्रदान कर रहे हैं। भाई-बहिनों से निकट संबंध बना रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

धनु

आज चंद्रमा बहुत अनुकूल नहीं हैं अत: किसी महत्वपूर्ण काम को करने से पहले कई बार सोचें। आपका निर्णय भी आगे चलकर गलत सिद्ध हो सकता है। आज प्रात: से ही मन में उत्साह रहेगा और काम-काज की गति भी तेज होगी। मिलने-मिलाने मेें बहुत अधिक समय बीतेगा। यात्रा योग बने हुए हंै परंतु खर्चा बहुत होगा। संतान को लेकर आप चिंतित तो रहेंगे परंतु उनका दिन अच्छा चलेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो सामान्य सी चिंता बनी रहेगी परंतु आपकी गलतियों से कोई नुकसान नहीं होगा। मौज-शौक व मनोरंजन का यह समय चल रहा है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

मकर

शनिदेव अनुकूल हैं और आपको हर तरह से लाभ देना चाह रहे हैं। विद्या, बुद्धि और धन सभी का लाभ होगा। यदि नौकरी करते हैं तो आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कोई ना कोई ऐसा काम करेंगे जिसके कारण आपकी बहुत तारीफ होगी। यात्रा लाभदायक होगी। आर्थिक दृृष्टि से समय अनुकूल रहेगा परंतु लाभ प्राप्ति के लिए कुछ जोड़-तोड़ करना पड़ सकता है। खान-पान में अनियमितता रहेगी जिसके कारण बदहजमी रह सकती है। संतान की समस्या से आप परेशान रहेंगे जबकि स्थाई समाधान नहीं निकल रहा है। आज धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी और कोई दान-धर्म कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

कुंभ

आज समय लाभ का बना हुआ है। अचानक धन प्राप्ति हो जाएगी। लाभ औसत से अधिक होगा। साझेदारी के काम में कोई नई गति आएगी। किसी नए प्रस्ताव पर चर्चा कर सकते हैं। यदि साझेदारी में यह बातें ना होतीं तो साथी के साथ भी किसी नई नीति या योजना पर काम कर सकते हैं। अविवाहित हैं तो प्रेम प्रीति में समय गुजरेगा। यह अत्यधिक व्यस्त समय है जिसमें आपको कई काम एक साथ करने पड़ेंगे। शनि बहुत ही अनुकूल रहेंगे और आपको विजेता बनाएंगे। घर के सुख-साधनों में बढ़ोत्तरी होगी। माता-पिता से थोड़ी सी चिंता रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,19th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 19 मार्च का राशिफल

मीन

आज का दिन शानदार है। घूमना-फिरना और अच्छा खाना-पीना मिल सकता है। घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। किसी नए समाचार से पूरा माहौल सुधर सा जाएगा। दैनिक आय अधिक होगी। आप यदि नौकरी करते हैं तो यश-प्रशंसा मिलेगी। काम-काज की प्रणाली में थोड़ी बहुत संशोधन की आवश्यकता है जो आप कर लेंगे। पूजा-पाठ में आपका मन पूरा नहीं लगेगा और आप पूजा की पद्धति में भी संशोधन करने की सोचेंगे। व्यक्तिगत संबंधों के लिए दिन अच्छा है परंतु किसी बात को लेकर ईगो भी रहेगा। भागीदारी में लाभ होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com