वृषभ 19 नवंबर राशिफल : आप काम को टाइम पर पूरा नहीं कर पाएंगे, नीचा देखना पड़ सकता है
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 08:12:52
दैनिक कामकाज में व्यस्तता बढ़ेगी। आप हर काम को टाइम पर पूरा नहीं कर पाएंगे और इस कारण से मन ही मन असंतोष रहेगा। अपने बूते से बाहर के किसी काम को स्वीकार नहीं करें अन्यथा परेशान हो सकते हैं। आपको हर बात की जवाबदेही होगी और काम पूरा न होने पर नीचा देखना पड़ सकता है। संतान के लिए समय थोड़ा सा कठिन है और आपको बहुत अधिक सावधानी रखनी पड़ेगी। यदि उनकी उम्र कम है तो स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी और यदि वे व्यवसाय करते हैं तो परिस्थिति थोड़ा विपरीत हो सकती है। लेनदेन की स्थिति को लेकर आप आश्वस्त नहीं हो पाएंगे। जितना चाहते हैं, उतना भुगतान नहीं मिलेगा और जो मिलेगा उससे आपका काम नहीं चलेगा। स्थानीय यात्राएं लाभ दे सकती हैं परन्तु दक्षिण दिशा में यात्रा ना करें।