सिंह 18 अक्टूबर राशिफल: आज समय ठीक नहीं, कोई अपमानजनक बात आ सकती है
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 08:24:10
सिंह राशि वालों के लिए आज समय ठीक नहीं है। चन्द्र की प्रतिकूलता आपको किसी मामले में उलझा सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से अपने आपको दूर रखें। रूपये-पैसे के मामले में आपका हाथ तंग हो जाएगा। कोई अपमानजनक बात आ सकती है। यात्रा इन दिनों नहीं करें तो बेहत्तर होगा। किसी मुसीबत में आप फंस सकते है। लोग गुप्त षडय़ंत्र करने का प्रयास करेंगे। दूसरे के कार्यों में संलग्र होना ठीक नहींं। किसी की खुशामद करनी पड़ सकती है। व्ययभार बढ़ेगा। विवादास्पद मामलों को पेण्डिग ही रखें। धन लालसा की अधिक इच्छा नुकसान का कारण बनेगी। किसी प्रकार का अनुबन्ध इन दिनों नहीं करें।