15 अक्टूबर राशिफल: अनजाने लोग करेंगे मीन वालों की मदद, प्रेम संबंध के लिए दिन अच्छा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 Oct 2019 06:48:23
मीन (Pisces) राशि वालों के कामकाज में गुणात्मक परिवर्तन आएंगे। अनजाने लोग आपकी मदद करेंगे। प्रेम संबंध के लिए दिन अच्छा है। आप जितना सम्मान करेंगे, उतना ही सम्मान पाएंगे। षडय़ंत्रों से सावधान रहें। विवाहित है तो जीवनसाथी के लिए दिन शानदार है परंतु उनकी कार्य-प्रणाली आपके समझ में नहीं आएगी।
आज शानदार दावत खाने को मिल सकती है। प्रसन्नता का समाचार मिलेगा और आप स्वयं भी किसी को अच्छा समाचार दे सकते हैं। व्यवसाय में विरोधियों को परास्त करने के लिए अपनी नीतियों में परिवर्तन लाएंगे। विस्तार के कार्यक्रम में धन खर्च होगा परंतु काम निश्चित ही बनेगा। आज यात्रा लाभ दे सकती है परंतु पश्चित दिशा में यात्रा ना करें तो ही अच्छा रहेगा। आज सुख-सुविधा की बढ़ोत्तरी के लिए विशेष प्रयास करेंगे। घरेलु सामान पर अधिक खर्चा होगा।