मिथुन 15 नवंबर राशिफल: आर्थिक लाभ को लेकर चिंतित रहेंगे, ऋण के भुगतान को लेकर मन ही मन कोई चिंता रहेगी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 Nov 2019 08:16:58
यात्रा का विचार बिलकुल त्याग दें। यात्रा के शुभ परिणाम नहीं आएंगे परन्तु मजबूरी में छोटी यात्रा कर सकते हैं। स्थानीय भागदौड़ भी कम नहीं रहेगी। आज वाहन पर खर्चा करना पड़ सकता है। किसी वाहन को लेकर आप परेशान रहेंगे। आर्थिक लाभ को लेकर चिंतित रहेंगे क्योंकि लाभ कम हो रहा है और खर्चा ज्यादा हो रहा है। ऋण के भुगतान को लेकर मन ही मन कोई चिंता रहेगी। इधर से पैसा आएगा और उधर जाएगा। कामकाज के विस्तार पर पूरा ध्यान लगा रहेगा। दूसरे शहरों से या विदेश से आय पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। सुख-सुविधाओं को लेकर मन में असंतोष रहेगा। परिवार में अन्य लोगों से सहयोग बढ़ सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, जरा सी लापरवाही कष्ट का कारण बन सकती है। शत्रुओं से सावधान रहना जरूरी है।