14 अक्टूबर राशिफल: आर्थिक लाभ के चक्कर में अनुचित मार्ग न आपनाएं मकर राशि वालें, बाकि ठीक-ठाक रहेगा दिन
By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 Oct 2019 09:05:05
मकर (Capricorn) राशि वालें पद-प्रतिष्ठा को लेकर आप लाभ की स्थिति में रहेंगे। काम के कारण आपकी जो स्थिति है, उसको आप चाहें तो भुना सकते हैं। व्यवसाय में प्रतिस्पद्र्धा की स्थिति रहेगी परन्तु आप सुविधाजनक स्थिति में रहेंगे। विरोधी आपको परेशान नहीं कर सकेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो कोई विशेष उत्तरदयित्व दिया जा सकता है।
आज किसी असम्भव कार्य को करने का संकल्प भी ले सकते हैं। पारिवारिक मामलों में थेाड़ी बहुत असमंजस की स्थिति रहेगी। आप परिवार का साथ हर मामले में दे पाएं यह जरूरी नहीं है। आज आर्थिक लाभ के लिए साधारण रूप से ही कोशिश करें, कोई अनुचित मार्ग अपनाने की आवश्यकता नहीं है। यात्रा विचार स्थगित कर दें क्योंकि यात्रा के शुभ परिणाम नहीं आएंगे परन्तु स्थानीय भागदौड़ सफलता में बदल सकती है।