14 मार्च राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन रहेगा भाग्यशाली, खुलेंगे आर्थिक लाभ के रास्ते

By: Ankur Mundra Sat, 14 Mar 2020 06:10:55

14 मार्च राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन रहेगा भाग्यशाली, खुलेंगे आर्थिक लाभ के रास्ते

मेष

कार्य-क्षेत्रों में आज का दिन बहुत शुभ जायेगा। काम-काज का बोझ अधिक रहेगा, परन्तु कुछ नया करने की इच्छा भी बनी रहेगी। व्यवसाय में लाभ की संभावना है, परन्तु कुछ विवाद भी उभर कर सामने आ सकता है। आज इतना खर्च नहीं होगा, जितना कि लाभ होगा। घरेलू मामलों में कलह उभरकर सामने आ सकती है। प्रेम-संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। आज पूजा-पाठ में मन लगेगा परन्तु वह किसी लाभ की कामना से होगा। भागीदारी के मामलों में थोड़ा-सा तनाव चलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज का दिन भाग्यशाली है और सब तरफ से आर्थिक काम बनते ही नजर आयेंगे। कोई लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है तथा इसका खर्चा भी कोई और करेगा। कारोबारी यात्रा में लाभ हो सकता है। किसी काम के लिए ऋण की आवश्यकता पड़ सकती है, परन्तु यह बात आगे कहीं स्थगित हो जायेगी। संतान के कार्य प्रदर्शन से आप अत्यधिक प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खट्टा-मीठा रहेगा, परन्तु शाम के बाद समय कुछ अनुकूल है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

मिथुन

आर्थिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, आय धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जायेगी। आज काम-काम बेहद बिखरा हुआ रहेगा और आप उसे देखकर परेशान से रहेंगे। किसी अन्य की मदद की जरूरत आपको पड़ेगी। आपके स्वयं की कार्य-प्रणाली में कुछ संशोधन की आवश्यकता है। आज जितना अधिक श्रम करेंगे, काम का विस्तार होता ही जायेगा और लाभ की मात्रा भी बढ़ेगी। आज का दिन किसी भी शुरूआत के लिए अनुकूल है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

कर्क

आज दिन में तो कोई व्यावसायिक यात्रा कर सकते हैं परन्तु शाम के बाद यात्रा को टाल दें, या तो यात्रा में कष्ट आयेगा या वाहन संबंधी कष्ट होगा। आज दैनिक काम-काज में भी मन नहीं लगेगा और मन में भारी असंतोष रहेगा। कोई विशेष समाचार नहीं मिलेगा। किसी अधीनस्थ के काम-काज से आप अप्रसन्न रहेंगे और उस काम से वंचित करने की सोचेंगे। माता-पिता के लिए आज का दिन शुभ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

सिंह

आज बहुत अधिक कार्यभार आपके ऊपर रहेगा। समय बहुत कम है और काम बहुत अधिक। आर्थिक लाभ की संभावना बनी रहेगी। कोई अचानक भुगतान की संभावना भी बन रही है, जो कुछ भी चल रहा है, उसे आप और भी अधिक संगठित ढंग से करना चाहते हैं। ऐसा हो भी जायेगा क्योंकि समय आपके अनुकूल है। आज आप किसी भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो वह होना संभव है। भागीदारी मामलों में शाम का समय ज्यादा अच्छा है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

कन्या

आज का दिन सफलता का है क्योंकि कई दिनों चल रही आपकी मेहनत आज अच्छा फल देगी। कोई बिगड़ा हुआ काम बनने की संभावना है। किये गये कार्य के परिणाम आशानुकूल रहेंगे। कोई नया सृजन कार्य भी सामने आ सकता है। शाम के समय प्रसन्नता का कोई अच्छा कारण मौजूद रहेगा। तमाम् खुशियों के बीच में कोई चिंता मन ही मन बनी रहेगी। यद्यपि काम बन जाने के आश्वासन भी मिलेंगे। आज किसी भी तरफ से सहयोग की कोई भी कमी नहीं रहेगी। किसी खास व्यक्ति का सहयोग ज्यादा मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

तुला

कारोबारी यात्रा के सार्थक परिणाम नहीं आयेंगे, परन्तु शाम के बाद की गई यात्रा परिणामदायी हो सकती है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और कोई रास्ता भी नजर नहीं आयेगा। दैनिक काम-काज को लेकर मन में बहुत उत्साह रहेगा। आज आपके किसी काम की भारी आलोचना की जा सकती है परन्तु आपको कोई जवाब नहीं मिलेगा। तेज गति के काम में कोई गलती भी छूट जाने की संभावना है, उसका निराकरण अभी नहीं हो पायेगा क्योंकि पता ही बाद में चलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय ठीक चल रहा है, परन्तु पैसे की आवश्यकता बहुत अधिक है। दैनिक खर्चे बहुत ज्यादा हैं और आज तो और भी ज्यादा हैं। आप सभी काम-काज को व्यवस्थित ढंग से करना चाहते हैं। नये लोगों को आजमाना पड़ेगा और उन पर भरोसा भी करना पड़ेगा। शत्रु आपके विरूद्ध कार्यरत हैं और नहीं चाहते कि आप आगे बढ़ें। आपका दैनिक पूजा-पाठ बढ़ेगा। घर की कलह से सावधान रहें, व्यर्थ के आक्षेप ऊपर आ सकते हैं। सरकारी लोगों से या नियोजक से लाभ हो सकता है। दूसरे शहरों से भी लाभ अधिक होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

धनु

आज का दिन शक्तिशाली है परन्तु मन में कई तरह के भ्रम चलते रहेंगे। आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी, कोई अचानक भुगतान भी हो सकता है। कोई अज्ञात खर्चा सामने आ जायेगा, जोकि परेशानी का कारण बनेगा। प्रेम-संबंधों के लिए यह कठिन दिन है, यदि लापरवाही बरती तो नुकसान हो सकता है। आप किसी दावत में शामिल हो सकते हैं। यह भी संभव है कि आपके घर पर ही कोई दावत हो। माता-पिता के लिए आज का दिन बहुत शुभ रहेगा। कार्य-क्षेत्र में आज आपका प्रभाव तेजी से बढ़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

मकर

बाहरी लोगों का सहयोग-समर्थन मिल जायेगा। भाई-बहिनों या मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। आज किसी विशेष कार्य को करने की योजना बना सकते हैं। पिता के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। आजीविका क्षेत्रों में समय बहुत अच्छा जायेगा। विरोधियों से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हों, वे आपका कुछ भी नुकसान करने की स्थिति में नहीं है। अचानक किसी नये व्यक्ति का सहयोग आपके आर्थिक लाभ को बढ़ा देगा। दैनिक आय में वृद्धि हो सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

कुंभ

आज के दिन अधिक खर्चा होगा। मजबूरी में की गई यात्रा ज्यादा अच्छे फल नहीं देगी। आज का दिन तो भाग्यशाली है और कुछ शुभ परिणाम भी आयेंगे परन्तु कुछ परेशानियां भी बनी रहेंगी। सरकारी लोगों से या नियोजक से लाभ हो सकता है। काम-काज में गैर-कानूनी कमाई नहीं करें, अन्यथा कष्ट बढ़ेगा। किसी की भारी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। पिता-माता के स्वास्थ्य के लिए यह समय ठीक नहीं है तो संतान की तरफ से अपार मानसिक चिंता रहेगी। ऐसा एक-दो दिन चलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,14th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 14 मार्च का राशिफल

मीन

आज का दिन बहुत शुभ जायेगा क्योंकि न केवल आर्थिक लाभ होंगे, बल्कि संतान के काम-काज में आवश्यक सुधार आयेगा। संतान के व्यवसाय में लाभ होगा। उनके स्वभाव में भी साधारण-सा परिवर्तन देखने को मिलेगा। विपरीत परिस्थितियां होते हुए भी आपके मन में अपार उत्साह रहेगा और किसी दूरगामी लक्ष्य को ध्यान में रखकर अपना काम करेंगे। पित्त विकार परेशान कर सकते हैं। तमाम् सावधानियों के बाद भी किसी एक काम में भारी अड़चन आयेगी, बल्कि बिगड़ ही जायेगा। दाम्पत्य जीवन में विशेष सावधानी रखें, कलह न बढे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com