13 अक्टूबर राशिफल: कर्क राशि वालों के करे हुए हर काम में मिलेगी सफलता, पर थोड़ी बहुत हो सकती है आलोचना
By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 Oct 2019 06:18:01
कर्क (Cancer) राशि वालें अपने कार्य विस्तार के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ेगी। कोई यात्रा लम्बी दूरी की भी हो सकती है। आपको तुरन्त लाभ भी हो सकता है। इस समय आप जो काम भी करेंगे, उसमें सफलता मिलती चली जाएगी परन्तु काम में गलतियां भी छूटेंगी। आज थोड़ी बहुत आलोचना सहन करनी पड़ सकती है। संतान से आज तालमेल नहीं बैठेगा और किसी बात को लेकर असहमति हो सकती है।
आपको व्यवहार में कौशल का परिचय देना ही होगा अन्यथा किसी सहयोगी की तरफ से कोई समस्या सामने आ सकती है। आज धार्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी तथा साहित्य के मामलों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी। घर-परिवार के लोगों का हर काम में सहयोग मिल सकता है परन्तु व्यवसाय के मामले में उनको दूर रखना ही ठीक होगा।