13 अक्टूबर राशिफल: मेष राशि वालों का दिन रहेगा अत्यंत व्यस्त, लेकिन शाम होगी सुहानी
By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 Oct 2019 06:12:40
मेष (Aries) राशि वालों की ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। कामकाज की गति में सुधार आएगा। आप दिनभर अत्यंत व्यस्त रहेंगे परन्तु शाम के समय थोड़ा समय मनोरंजन के लिए निकाल ही लेंगे। आज खर्चा औसत से ज्यादा होगा और उस अनुपात में लाभ नहीं होगा। आय बढ़ाने को लेकर आप लगातार चिंतित रहेंगे। किसी नई योजना पर काम शुरू करने की बात आ सकती है।
आर्थिक दृष्टि से किसी अन्य से मदद लेने की बात हो सकती है। बाहर की यात्रा के कार्यक्रम एकदम से त्याग दें। कामकाज के मामले में आज आप अपने निकट रिश्तेदारों को सहयोग करने की सोच सकते हैं परन्तु इस दिशा में एकदम से कदम नहीं उठाएं। विरोधी लोग आज शांत रह सकते हैं परन्तु आपको ध्यान रखना है।