13 मार्च राशिफल: इन 6 राशि वालों का दिन रहेगा अत्यंत व्यस्त, आर्थिक बाधाओं का होगा सामना

By: Ankur Mundra Fri, 13 Mar 2020 06:28:49

13 मार्च राशिफल: इन 6 राशि वालों का दिन रहेगा अत्यंत व्यस्त, आर्थिक बाधाओं का होगा सामना

मेष

आज दैनिक काम-काज के सिलसिले में व्यस्त रहेंगे, कुछ तो कामकाज अधिक रहेगा और कुछ नया करना पड़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा कोई कठिनाई आ सकती है। लोग आपकी बात सहन नहीं करेंगे। किसी व्यक्ति की बेईमानी से आप बहुत अधिक परेशान रहेंगे और उसकी बातों का प्रतिकार करने की सोचेंगे। जीवनसाथी के लिए यह समय अच्छा है। आप उनके लिए या तो कोई उपहार खरीदेंगे या उनकी प्रशंसा के लिए कोई कार्य करेंगे। कारोबारी यात्रा में विघ्न आ सकते हैं या आपके द्वारा कही गई किसी बात से कार्यक्रम बदल सकता है। प्रेम संबंध यथावत चलते रहेंगे। आपके पुराने मित्र आज कोई अच्छी भूमिका निभाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज का दिन अत्यंत व्यस्त जाएगा। दोपहर तक कानूनी रूप से कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है परंतु दोपहर बाद यह समस्या कम हो जाएगी। घर में असहमति के कारण कोई खास काम बनते-बनते रह जाएगा। भागीदारी के मामलों में बहुत सावधानी से काम करें क्योंकि आपकी बहुत आलोचना हो सकती है और आप पर आक्षेप आ सकते हैं। भूमि-भवन के मामले में सहूलियत रहेगी, कोई भुगतान हो सकता है। आज का दिन भाग्यशाली है परंतु चर्म रोग या दांत संबंधी पीड़ा उभरकर सामने आ सकती है। आर्थिक लाभ मध्यम दर्जे का ही रहेगा परंतु खर्चा बढ़ जाएगा। भाई-बहिनों की तरफ से सहयोग नहीं के बराबर है अत: उन्हें आप अपने कामकाज में पूरी तरह शामिल नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

मिथुुन

आज का दिन बहुत शानदार है। आपका भाग्य फलेगा और कई काम-काज संपादित कर पायेंगे। आज छोटे कार्य अधिक संख्या में होंगे। संतान के लिए आज का दिन बहुत शानदार है, उनकी कोई उपलब्धि सामने आ सकती है। संतान में आत्म-विश्वास बढ़ेगा। शत्रुओं के परेशान होने का समय आ गया है। सूर्य, राहु आपके विरोधियों को परास्त कराना चाहते हैं। जीवनसाथी के लिए आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि वे ना केवल अच्छा कार्य करेंगे बल्कि उनके नाम से कार्यों में अच्छा लाभ होगा। आज आर्थिक लाभ औसत से अधिक होगा परंतु अनुचित कार्यों पर भी धन खर्च हो सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

कर्क

आज का दिन बहुत शानदार है। आप जो कुछ भी सोच रहे हैं उसे कार्य रूप में परिणत करने की सोचेंगे। संतान की तरफ से थोड़ा निराशा रहेगी परंतु आपके सहयोगी व वरिष्ठजन आपका खूब सहयोग करेंगे। आज कुछ नया सीखने को मिलेगा और उसे आप अपने व्यावसायिक प्रयोग में लेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यदि व्यवसाय करते हैं तो लाभ बढ़ेगा। आज का दिन अच्छा जाने वाला है। भागीदारी के मामले लाभ देने वाले हैं। आपकी बात लोग मानेंगे, लोग आप पर भरोसा भी करेंगे। इसका शुभ परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

सिंह

आज भाग-दौड़ काफी रहेगी। किसी काम को संपन्न करने पर आत्म-विश्वास बना रहेगा, लाभ अपेक्षा से कम होगा परंतु लाभ की संभावना बनी रहेगी। किसी व्यर्थ के विवाद में अपने आप को नहीं डालें, सिर्फ बदनामी ही हाथ लगेगी। काम-काज को अचानक छोडक़र दूसरे काम में हाथ डालने की सोचेंगे। किसी भी काम को गोपनीय नहीं रख पाएंगे। आज आप पर आक्षेप बहुत लगेेंगे। थोड़ा सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संतान की तरफ से थोड़ा निश्चित रहेंगे और उनकी उपलब्धि पर प्रसन्न होंगे। आर्थिक लाभ के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं वह ठीक रास्ता है। सफलता का प्रतिशत उतना नहीं है जितना आप चाहते हैं। जीवनसाथी के लिए समय मध्यम है। उनकी कठिनाइयां अभी और बढ़ेंगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

कन्या

आज का दिन शुभ रहेगा। किसी विशेष कार्य को करने की सोचेंगे परंतु आज निर्णय नहीं कर पाएंगे। आज दोपहर बाद अचानक आर्थिक लाभ बढ़ सकता है। कोई रहस्यमय अनुभूति भी हो सकती है। जितना अधिक चिंता करेंगे उतना ही आपके काम-काज में सुधार होता चला जाएगा। आज वाहन सुविधा बढ़ेगी या घर के अन्य सुख-साधन बढ़ेंगे। कुछ खरीदेंगे और कुछ मिलेेंगे। घर में दवाइयों पर तो खर्चा बढ़ेगा परंतु सर्दी-जुकाम जैसी बातों से आपको परेशानी अधिक महसूस होगी। किसी दावत में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। कुछ बड़े लोगों से मुलाकात संभव है। आपकी सार्वजनिक प्रशंसा हो सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

तुला

आज का दिन शानदार हैं। कोई बात मन को प्रसन्न कर सकती है। आपके काम-काज में यद्यपि थोड़ी सी रुकावट रहेगी परंतु फिर भी आपका मनोबल बहुत ऊंचा रहेगा। आपको अकेले ही निर्णय ले लेना चाहिए। सामूहिक रूप से निर्णय करने के लिए आज का दिन ठीक नहीं है। मजबूरी में आकर आप कोई काम नहीं करें। घर में थोड़ी सी विषम परिस्थितियां रहेंगी जिन्हें आप अपने मनोबल से ही जीत पाएंगे। औसत आर्थिक लाभ बढ़ेगा। चर्म रोगों से थोड़ी सी परेशानी होगी। भागीदारी के मामलों में आपको बहुत धीरज से काम लेना है और अपनी कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करें। निजी रिश्तों में दरार आ सकती है यदि आपने उनमें पर्याप्त सावधानी नहीं बरती।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

आज का दिन थोड़ा तनाव भरा रहेगा। आर्थिक दबाव बहुत ही अधिक होंगे और आर्थिक आवश्यकताएं बड़ी चिंताएं उत्पन्न करेंगी। इस समय आपका प्रशासनिक कार्य उच्चकोटि का रहेगा और लोग आपका कहा मानेंगे। आर्थिक उपलब्धि दैनिक आधार पर हो सकती है परंतु फिर भी आपकी आवश्यकताओं से काफी कम रहेगी। जेवर, कपड़े इत्यादि पर खर्चा हो सकता है। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है परंतु फिरभी आपको चाहिए कि यात्रा कम करें या आज की यात्रा त्याग दें। कानूनी दांवपेच के कार्य भी आज नहीं करें। किसी महत्वपूर्ण कार्य से आपका सम्मान बढ़ेगा और एक बड़े वर्ग में आपकी पहुंच हो जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

धनु

आज घर में बहुत प्रसन्नता का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के लिए कोई ना कोई शुभ समाचार आएगा। कोई अच्छा आश्वासन मिल जाने से आप आगे की योजना ढंग से बना पाएंगे। खर्चा आवश्यकता से अधिक चल रहा है और किसी काम को साधने के लिए यह जरूरी भी है। आज आप व्यावसायिक मामलों में लेन-देन की बातें ज्यादा अच्छे तरीके से करेंगे और अपने लाभ को बढ़ा पाएंगे। भूमि-भवन के मामलों में तेजी तो आएगी परंतु एकदम से लाभ नहीं दिख रहा है। आपकी धार्मिक नीतियां बहुत अच्छी रहेंगी और आपको प्रतिष्ठा दिलाएंगी। आज किसी खास मामले में शासन की कृपा मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

मकर

आज का दिन अत्यधिक व्यस्त जाने वाला है। आपको निश्चित लाभ होगा और ऋणों के लेन-देन में आप मनचाहे ढंग से काम कर सकते हैं। कार्य-विस्तार में आप बुरी तरह से उलझ जाएंगे। कार्यस्थल पर आप कुछ नए काम को गति देंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको ज्यादा उत्तरदायित्व दिया जा सकता है। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो कार्य-विभाजन ढंग से करें जिससे कि समय पर कार्य हुआ मिले। शाम को किसी सभा में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। किसी बात को लेकर थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा। पित्त विकार परेशान करेंगे। लोकप्रियता के साथ-साथ आज धन लाभ भी होगा। सरकारी लोग मदद करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

कुंभ

आज कुछ नया सीखने को मिल सकता है। किसी गुणी व्यक्ति की संगत में आएंगे और नए तरीके से काम करने का रास्ता निकलेगा। आपके लिए आज का दिन अच्छा जाएगा क्योंकि सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की जा सकती है। औसत कार्य भी और दिनों से ज्यादा होगा। व्यावसायिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा और लाभ प्राप्ति की संभानाएं बनती हैं। आर्थिक लाभ के एक से अधिक स्रोत रहेंगे। भागीदारी में भी माहौल अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और आप और रिश्तों का भी मान करेंगे। खर्चा थोड़ा अधिक है परंतु आपके लिए कोई समस्या नहीं है। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के लिए कई विषय ऐसे रहेंगे जिनमें आप रुचि लेंगे और विरोधी को चित्त कर देंगे। संतान की शिक्षा में या उनकी आजीविका में सुधार होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,13th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 13 मार्च का राशिफल

मीन

आज कोई यात्रा नहीं करंे, यात्रा में कष्ट हो सकता है। दैनिक काम-काज में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। अपना काम निकालने के लिए कोई अनुचित साधन ना अपनाएं, नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी स्थानीय तीर्थस्थल की यात्रा कर सकते हैं। आपको कोई ऐसा काम-काज सौंपा जा सकता है जिसके कारण आपके कार्यों की गुणवत्ता एकदम से बढ़ जाएगी। घर में सामान्य सी कलह रहेगी जिसे आप टाल सकते हैं। परिवार में बड़े मामलों में आप पहल करके सुलह-समझौता करा दें अन्यथा कोई अन्य मामले को बिगाड़ सकता है। संधि वात से परेशानी हो सकती है या वायु विकार परेशान करेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com