12 अक्टूबर राशिफल: इन 5 राशि वालों का आज होगा समस्याओं से सामना, यात्रा टालने में भी भलाई

By: Ankur Sat, 12 Oct 2019 02:10:47

12 अक्टूबर राशिफल: इन 5 राशि वालों का आज होगा समस्याओं से सामना, यात्रा टालने में भी भलाई

मेष

आज यात्रा का विचार त्याग दें क्योंकि चंद्रमा अनुकूल नहीं है। धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी। किसी मामले में असफलता से आज मन में काफी कष्ट रहेगा, उसका गहरा असर काम-काज पर आएगा। स्थितियों से समझौता करने मेें ही बुद्धिमानी होगी। आज मित्रों के साथ अच्छा सहयोग देंगे, उनका समस्याओं को हल कर लेंगे। किसी अच्छी दावत में भाग लेने का अवसर मिलेगा। घरेलु वस्तुओं की खरीद हो सकती है। आज ऐसे काम में मन लगेगा जिसमें काफी प्रतिभा की आवश्यकता होगी और सफलता मिलेगी। संतान के लिए ज्यादा अच्छा समय है। उनकी योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। लेन-देन को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

आज का दिन भाग्यशाली रहेगा, सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जाएगा। आर्थिक लाभ के लिए ज्यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समय अपने आप सुधर रहा है। आज किसी सार्वजनिक स्थान पर बोलने का मौका मिलेगा या सम्मानित हो सकते हैं। नौकरी में अपने काम निकलवाने मे थोड़ी परेशानी हो सकती है। बॉस की सद्भावना के बाद भी काम-काज में थोड़ी रूकावटे बनी रहेगी। साझेदारी के मामले में आपको थोड़ा सा सशर्त रहकर काम करना होगा। आज कोई अचानक लाभ प्राप्ति हो सकती है या आपके अनुमान से ज्यादा हो सकती है। निजी यात्रा को कारोबारी यात्रा से जोड़ लेंगे तो अतिरिक्त लाभ हो सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

आज का दिन शानदार जाने वाला है। आप अत्यंत व्यस्त रहेंगे और कामकाज में आनंद आएगा। पिछले सप्ताह के बकाया काम निपटाने में रूचि लेंगे और समय पर पूरा कर पाएंगे। भाग-दौड़ काफी रहेगी, वाहन संबंधी परेशानियां हो सकती है। आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं प्रमुखता से रहेगी। डॉक्टर की सलाह पर कोई जांच करानी पड़ सकती है। घर-परिवार में किसी को समस्या हो सकती है। आपके स्वयं का आत्मविश्वास बना रहेगा और निर्धारित काम करने में रूचि लेंगे। आप आज का दिन टाल लें और बाद में कभी बात करें। अपने आसपास चल रहे षडय़ंत्र से सावधान रहना होगा। शत्रु परास्त होंगे परंतु कष्ट मिलेगा। यात्रा कार्यक्रम शुभ रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

आज सारा दिन बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेगा। आया हुआ धन उसी गति से खर्च होगा आपको योजना बनाने में कोई सावधानी बरतना होगा। दूसरे शहरों से अधिक लाभ प्राप्ति हो सकती है। आपको कार्यविस्तार योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। विस्तार पर खर्चा होगा परंतु आगे लाभ देगा। आज कानूनी मामलों में थोड़ा साहस का परिचय देना होगा। कोई महत्वपूर्ण फैसला करना हो तो आप कर सकते हैं। ऋण के पुनर्भुगतान की सोच सकते हैं। कुटुम्ब के मामले में दूर रहना ही अच्छा है। किसी न किसी बात को लेकर असहमति चलती रहेगी। किसी मंगल कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। कई लोग एक साथ मिलेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो बहुत सावधानी बरतें, आपके किसी प्रस्ताव पर आपत्ति आयेगी, आपको किसी अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। संतान को लेकर आज मन ही मन चिंतित रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

कामकाज को लेकर मन में भारी चिंता रहेगी। आप अपने प्रमुख लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, आपका मन भी नहीं लग रहा है। कारोबारी यात्रा आपको लाभ दे सकती है, दूसरे शहरों से भी आपकी आय बढ़ेगी। अचानक लाभ की मात्रा भी बढ़ सकती है। भूमि-भवन के मामलों में जटिलता रहेगी, खरीदने का विचार त्याग दें। आज वाहन सम्बन्धी कोई परेशानी आ सकती है। संतान के लिए भी दिन शुभ रहेगा। कार्यालय में भी स्टाफ को लेकर मन में चिंतायें नहीं रहेंगी। खाने-पीने की आदतों पर नियंत्रण करना आवश्यक है। स्वास्थ्य को लेकर अधिक चिंता करें। धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी, कोई अतिरिक्त खर्चा कर सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

आज का दिन बहुत शानदार जाने वाला है, जब आपके सोचे हुए सारे काम बनेंगे। भूमि, भवन या वाहन सम्बन्धी मामलों में गतिविधियां तेज हो जायेंगी। भूमि से लाभ होना सम्भव है। आज किसी न किसी कारण से आपकी यश-प्रशंसा बढ़ेगी और कई नये लोग आपसे मिलना चाहेंगे। व्यवसाय से सम्बन्धित बातें आगे बढ़ेंगी। विस्तार योजना पर भी काम करेंगे। आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होने वाले ही हैं। आपके महत्वपूर्ण निर्णय किसी छोटे निर्णय पर आधारित हैं, यह बाधा भी दूर हो सकती है। आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी और कोई अच्छा अनुभव हो सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

आज का दिन अच्छा जाएगा जब आपका कोई आपका रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा या किसी काम को करने में अधिक सहूलियत मिल जाएगी। घर-कुटुंब के मामले में समस्याएं बनी रहेंगी और कोई ना कोई व्यक्ति अड़चन करता रहेगा। इन दिनों आपका जनसंपर्क बहुत तेजी से बढ़ेगा और कुछ नए लोग आपके परिचय के क्षेत्र में आएंगे। घर-परिवार में थोड़ी सी अशांति का माहौल रह सकता है परंतु काम-काज की व्यस्तता में आप उसकी चिंता नहीं करेंगे। आज पूजा पाठ में मन लगेगा और आज किसी धार्मिक या ज्ञानी व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी और थोड़ी सी भी कोशिश लाभ को और बढ़ा देगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

आज प्रात: से मन में तरह-तरह के विचार रहेंगे। जीवन परिस्थितियां बहुत कठिन होती जा रही हैं और आजीविका के क्षेत्र में भी जटिलता बढ़ती ही जा रही है। आज शाम के बाद एक-दो व्यावसायिक सफलता मिल जाएंगी जिसमें आपका काफी हौसला बढ़ेगा। घर में किसी बात को लेकर तीव्र असहमति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव काफी बढ़ेगा बल्कि आप पहल करके कोई नया काम कर सकते हैं। अपनेकाम-काज में सौन्दर्य पक्ष का ध्यान रखेंगे। गीत-संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम हो सकता है। आज यात्रा का विचार त्याग दें क्योंकि चंद्रमा अनुकूल नहीं हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

आज खर्चे बहुत अधिक हैं और कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है तथा यात्रा भी खर्चीली होगी। व्यवसाय में थोड़ी सी कठिनाइयां तो रहेंगी परंतु शाम तक आप सफलतापूर्वक अपना काम संपन्न कर लेंगे और आर्थिक लाभ होगा। भागीदारी के मामलों में कोई नवीन बात सामने आ रही है जिसका लाभ आपको मिलेगा। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर हैं और किसी भी महत्वपूर्ण काम को संपादित करने की इच्छा रखते हैं। शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे। आर्थिक लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी आवश्यक है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आप अपने मित्रों से आगे निकल जाएंगे। आज अचानक लाभ का दिन बना है और आप अन्य लोगों के सहयोग से काम-काज के विस्तार की चर्चा करेंगे। यात्रा योग बन रहे हैं और व्यवसाय के दृष्टिकोण से यात्रा अच्छी रहेगी। आप संतान की तरफ से चिंतित रहेंगे, उनकी कोई खास परेशानी ही आपकी मदद से हल होगी। संतान को विश्वास में लेकर ही काम करना होगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। संध्या के बाद किसी व्यावसायिक मामले में बेहद तनाव रहेगा परंतु आप कोई अच्छा निर्णय ले सकते हैं। ब्लड-प्रेशर का ध्यान रखें। किसी निरर्थक बात पर आपका पारा चढ़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

अगर नौकरी कर रहे हैं तो कुछ समस्याएं उभरकर सामने आएंगी। आप पर आक्षेप आ सकते हैं। काम-काज पर नियंत्रण को लेकर आप कुछ काम करेंगे परंतु अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। व्यक्तिगत रिश्ते और भी सुधरेंगे और आप किसी भी काम को करने में प्रसन्नता महसूस करेंगे। एक जगह टिककर काम नहीं कर पा रहे हैं। आपको ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। संतान के लिए यह शानदार समय है और वे अच्छा कार्य-प्रदर्शन करेंगी। आपके सहायक लोग आज अच्छी स्थिति में हैं और उनका कार्य-प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,12th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 12 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। किसी गुणी व्यक्ति के संग रहकर कई बातें सीखने को मिलेंगी। नौकरी या व्यवसाय में आप अपनी बात खुलकर कह सकेंगे और समझा भी सकेंगे। आर्थिक दृष्टि से समय साधारण है बल्कि आपको कुछ विशेष प्रयास करने पड़ेंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है परंतु आर्थिक दृष्टि से संकट बने रहेंगे। यदि प्रेम संबंध हैं तो बहुत ही सावधानी बरतें और छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं। पिता के लिए आज का दिन शानदार है, उन्हें लाभ होगा। वे कोई विशेष कार्य कर रहे हैं। छोटे भाई की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी और वे दूर रहकर ही काम करेंगे। पित्त की समस्या बनी रहेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com