11 अक्टूबर सिंह राशिफल: मेहनत का मिलेगा लाभ लेकिन दोपहर का समय थोडा कठिन है, संभलकर रहे
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 00:58:23
सिंह (Leo) राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी सफलता मिल सकती है। किए गए कार्य का पूरा भुगतान मिल सकता है या आपको यश-प्रशंसा मिल सकती है। किसी अन्य रूप में लाभ होगा। कामकाज काफी बढ़ जाएगा और अत्यधिक व्यस्त हो जाएंगे। आज देर रात्रि तक काम करते रहेंगे परंतु प्रथम प्रहर में की गई टेलीफोन यात्रा आपके लिए नया व्यवसाय लेकर आ सकती है। कुटुंब की कलह से दूर रहना ही ठीक है। आपको कोई काम नहीं रूकेगा।
भूमि या वाहन के मामले में आपको अतिरिक्त सुविधाएं मिल जाएगी। यदि नौकरी करते हैं तो कार्यालय में तनाव झेलना पड़ सकता है। दोपहर का समय कठिन है परंतु शाम तक अनुकूल हो जाएगी। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी हो सकती है। व्यावसायिक वार्ता में आप स्वयं की बजाए किसी अन्य को भेजने में अच्छा रहेगा।