सेक्स में चाहती है पुरूषों पर कंट्रोल, अपनाए 'वुमन ऑन टॉप' सेक्स पोज़िशन
By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 6:19:58
सेक्स को बेहतर और खुशनुमा बनाने के लिए कई सेक्स पोज़िशन हैं, जो अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं। अक्सर देखा जाता है कि सेक्स में पूरा कंट्रोल मर्दों के पास होता हैं, लेकिन कभीकभार ऐसा होता है कि महिलाओं की इच्चों होती है कि सेक्स करते समय पूरा कंट्रोल उनके पास हो। ऐसे में आप 'वुमन ऑन टॉप' सेक्स पोज़िशन को ट्राई कर सकती हैं और इसका मजा ले सकती हैं।
ज़्यादा वज़न वाले पुरूषों के लिए यह सेक्स पोज़िशन सबसे अच्छा होता है। इस पोज़िशन में पुरूष अपने शरीर के पीछले भाग से हस्तमैथून भी कर पाते हैं। यह पोज़िशन महिलाओं के लिए अच्छा होता है। महिलाएं सेक्स के क्रिया को अपने पूरे कंट्रोल में रख पाती है और पूरी तरह सेक्स का आनंद उठा पाती हैं। जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान सेक्स का आनंद उठाना चाहती हैं उनके लिए ये पोज़िशन सबसे सेफ होता है, क्योंकि पेट पर कोई दबाव नहीं पड़ता है।
लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि इस पोज़िशन से चोट भी लग सकती है जैसे- शिश्न भंग (penile fractures) आदि। इस पोज़िशन के दौरान लिंग को गुरूत्वाकर्षण के विपरित काम करना पड़ता है जिससे रक्त का प्रवाह अच्छी तरह से नहीं हो पाता है। जिसके कारण इरेक्शन ज़्यादा समय तक नहीं रह पाता है।