सेक्स के दौरान महिलाओं की होती है कुछ इच्छाएँ, जानकर दे उन्हें सेक्स का मजा
By: Ankur Sat, 27 Oct 2018 1:55:05
अक्सर देखा गया है कि सेक्स करते समय दोनों पार्टनर्स अपने मन मुताबिक सेक्स करना पसंद करते हैं, लेकिन एक-दूसरे की इच्छा को समझने की कोशिश नहीं करते हैं, खासतौर से पुरुष सेक्स करते समय महिलाओं की क्या इच्छा है उसपर ध्यान नहीं देते हैं और यह बड़ी समस्या का कारण बनता हैं। इसलिए आज हम आपको महिलाओं की कुछ इच्छाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप उन्हें सेक्स का सुख दे सकते हैं।
सेक्स के दौरान महिलाओं को फोरप्ले करना अच्छा लगता है और वो चाहती हैं उनका पति यार लवर ऐसा ही कुछ करे। ये बात सर्वे में सामने आई है कि महिलाएं चाहती हैं उनका पार्टनर सेक्स से पहले फोरप्ले करे। कई महिलाओं ने ये भी बताया कि उनका पार्टनर संबंध बनाने के बाद बातचीत नहीं करता है। या बता महिलाओं को पसंद नहीं आती। महिलाएं चाहती हैं सेक्स के बाद उनका पार्टनर उनसे प्यार भरी बातें करे और जिसे उनका खास पल बना रहे।
सेक्स करते वक्त महिलाओं को बेड पर हाथ पकड़ना, बांहों में भरकर प्यार करना बहुत पसंद आता है। अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर से सेक्स बनाते हुए ऐसा करने के लिए कहती हैं। अगर आपको भी आपकी सेक्सुअल लाइफ का मज़ा लेना है तो ऐसा ही करें वरना आपकी पार्टनर आपसे खुश नहीं होगी। अपनी पार्टनर को खुश करना है तो पहले उसे फोरप्ले करें और सेक्स के दौरान बातें भी करें और उसे अपनी बाहों में भी रखें। ये आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा।
महिलाओं में कामोत्तेजना बढाती है बर्फ
किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स का बड़ा महत्व होता हैं, यह दोनों पार्टनर्स के बीच नजदीकियाँ बढाने के काम आती हैं। लेकिन आज की इस व्यस्ततम जीवनशैली में दोनों एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं, खासकर महिलाऐं अपनी जिम्मेदारियों के चलते पुरुषों को समय नहीं दे पाती। ऐसे में पुरुषों को जरूरत होती है महिलाओं की कामोत्तेजना को बढाने की। इसके लिए बर्फ का इस्तेमाल आपको बेहतर रिजल्ट देगा। तो आइये जानते है कैसे करें बर्फ का इस्तेमाल।
संबंध बनाने से पहले आप आईस क्यूब का सहारा लीजिए। जिसे फोरप्ले की तरह इस्तेमाल करें। पार्टनर के संवेदनशली अंगो पर बर्फ के टुकड़े को फेरकर पार्टनर को उत्तेजित करें। फिर धीरे-धीरे उसके बॉडी पार्ट्स पर बर्फ फेरकर उसे अपनी और खीचनें की कोशिश करें।
जब महिलाओं के बॉडी कुछ संवेदनशील अंग पर बर्फ फेरते हैं तो उनमें कामोत्तेजना बढ़ता है। पार्टनर को अपनी और खींचने के बाद बर्फ के टुकड़े को अपने होठ से पार्टनर के हॉट पर रखें। इस तरह से एक बर्फ के टुकड़े से आप अपने पार्टनर के साथ एक बार फिर सेक्स लाइफ का मजा ले सकते हैं। फोरप्ले के दौरान अपने पार्टनर के कपड़ों में भी आप आईस क्यूब डालकर मजा ले सकते हैं।