सेक्स से पहले गर्म तौलिए का इस्तेमाल, पहुंचा देता है उत्तेजना को चरम पर
By: Ankur Sat, 27 Oct 2018 1:50:09
कई बार ऐसे हालात होते है कि आप आपके पार्टनर से बहुत समय बाद मिल रहे हैं और ऐसे में इतने दिन से दबी सेक्स की भूख बाहर आने लगती हैं और आप बिना फोरप्ले के सीधे सेक्स क्रिया पर पहुँच जाते हैं। जिसकी वजह से सेक्स में वह उत्तेजना नहीं होती हैं। इसलिए अज हम आपके लिए गर्म तौलिए का इस्तेमाल लेकर आए हैं, जो सेक्स में रोमांस की आग को जलने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं।
फोरप्ले के लिए कई प्रकार के टॉय का यूज करते हैं ऐसे में अगर आप गर्म गीले तौलिये का इस्तेमाल करते हैं तो मजा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। गर्म पानी में तौलिये को भिगोकर उसे फीमेल पार्टनर के नाभि के आस-पास निचोड़े। जैसे - जैसे उस गर्म पानी की बूंद पार्टनर पर गिरेगी वह उत्तेजित होगी। इस तरह गिले टॉवेल का उपयोग आप फोरप्ले के दौरान यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा गर्म तौलिये के साथ मेल पार्टनर बर्फ का यूज करें माहौल ठंडा-गर्म कर महिला पार्टनर को सेक्स के लिए पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं। आपको बता दें अगर सेक्स महिला की मर्जी से किया जाता है तो इसका मजा डबल हो जाता है और दोनों को मजा भी आता है, तो अब इंतजार किस बात का आज ही अपने पार्टनर के साथ ले मजा।
सेक्स में ना करें कभी भी ये गलतियाँ, पछतावा रहेगा उम्रभर
महिला हो या पुरुष सेक्स को लेकर सभी अति उत्साहित रहते हैं। खासतौर से पुरुषों में ये उत्साह आसानी से देखा जा सकता हैं। इसी उत्साह के चलते अक्सर पुरुष सेक्स के समय कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं, जिसके लिए उन्हें पूरी उम्र पछताना पड़ता हैं।
* शादी होने के बाद कुछ लोग सेक्स को मज़बूरी मान लेते हैं जिससे उनकी सेक्स लाइफ बिगड़ती जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सेक्स को थोड़ा एन्जॉय करें और नए तरीके अपनाए।
* सेक्स के दौरान पुरुष शर्माए न और झिझक महसूस न करें। अगर आप इस समय शर्माते हैं तो हो सकता है आपका पार्टनर आपसे दूर जाने लगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप इस विषय पर खुलकर बात करें और अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाए।
* सेक्स के दौरान इधर-उधर की बाते करने से बचें, ख़ासकर लड़किया इस तरह की बातें शुरू कर देती हैं, जिससे उनके पार्टनर का मूड खराब होने लगता हैं इसलिए दूसरों की बातें करने से बेहतर होगा कि आप दोनों अपनी बातें करें और सेक्स का भरपूर आनंद ले।
* सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को ऐसी पोजीशन के बारे में खुलकर बताएं जिसमे आप सहज महसूस कर पाए। अगर आप सही पोजीशन में सेक्स करेंगे तो इसका भरपूर आनंद ले पाएंगे।
* सेक्स के बाद सीधे सोने से बचें, सेक्स के बाद अपने पार्टनर से कुछ बातें कर सकते हैं जो आप दोनों के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।