Unprotected Sex बन सकता है कई दिक्कतों का कारण, जानें इसके खतरनाक परिणाम

By: Ankur Wed, 31 Oct 2018 4:37:50

Unprotected Sex बन सकता है कई दिक्कतों का कारण, जानें इसके खतरनाक परिणाम

अक्सर कई बार ऐसे हालात बन जाते है कि अचानक से सेक्स का मूड बन जाता हैं लेकिन पास में कंडोम ना होने की वजह से यह Unprotected Sex में तब्दील हो जाता हैं। सेक्स करते समय तो उत्तेजना के कारण व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आता हैं। जिसके कारण उन्हें आगे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जी हाँ, आज हम आपको Unprotected Sex से होने वाले खतरनाक परिणाम बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।

* अनचाही प्रेगनेंसी

आपके स्पर्म और एग आपकी सोच से अधिक तेज़ी से काम करते हैं। कॉन्ट्रसेप्टिव का इस्तेमाल न करने का सबसे बड़ा नुकसान अनचाही प्रेगनेंसी हो सकता है। इसका एक उपाय एबॉर्शन हो सकता है लेकिन वह एक कठिन और दुखदायी प्रक्रिया है जिसकी वजह से आगे चलकर कई मेडिकल नुकसान हो सकते हैं। इसके अलावा हमारे समाज में एबॉर्शन एक सामाजिक और नैतिक ग़लती भी है।

* बच्चे

और अगर आप दोनों जो भी हुआ उसे स्वीकार करने का तय करते हैं, तो भी आपकी मुश्किलें कम नहीं होंगी। रात भर जागने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि अब आपकी ज़िंदगी आपके बच्चे के आसपास ही केंद्रित होगी। बच्चा कब सोएगा, कब उठेगा, उसकी नैपी और डायपर बदलने और उसकी देखभाल के बाद आपके पास शायद ही ताक़त बचे खुद को की ओर ध्यान देने की। तो अगर आप जज़्बाती तौर पर यह सब झेलने के लिए तैयार हैं तो ठीक वरना कॉन्ट्रसेप्टिव का इस्तेमाल कीजिए।

unprotected sex ,सेक्स

* इंफेक्शन

इस तरह के संबंधो का एक परिणाम इंफेक्शन भी है । असुरक्षित सेक्स से आप दोनों को इंफेक्शन हो सकता है।

* एचआईवी/एड्स


जी हां, असुरक्षित सेक्स से आपको एचआईवी(HIV) या एड्स(AIDS) भी हो सकता है। खासकर अगर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध बनाए जाते हैं, जो इनसे पीड़ित हो। ज़िंदगी की कीमत समझते हुए रिस्क न लेना ही समझदारी होगी और इसलिए आप कॉन्ट्रसेप्टिव का इस्तेमाल ज़रूर करें। एड्स के अलावा आपको कई प्रकार के एसडीटी (sexually transmitted diseases) का खतरा भी हो सकता है।

unprotected sex ,सेक्स

* डेटिंग और सेक्स लाइफ का खात्मा

ऊपर लिखे परिणामों में से अगर आपके साथ कुछ भी हुआ तो आपकी डेटिंग और सेक्स लाइफ ख़त्म हो जाएगी और आपकी वो रोमांचभरी एक रात हमेशा के लिए पछतावा बन जाएगी।

* तनाव

बिलकुल! आप दोनों ने एकसाथ बहुत अच्छा वक़्त बिताया। लेकिन अगर प्रोटेक्शन का ख्याल नहीं रखा गया तो आप हमेशा चिंतित रहेंगे। कहीं तुम प्रेगनेंट तो नहीं? मुझे एसडीटी तो नहीं हो जाएगा? ये सवाल आपको कई दिनों तक परेशान करते रहेंगे। अब इतनी टेंशन लेकर न तो आप अपने काम में ध्यान लगा सकेंगे और ना ही आपकी ज़िंदगी पर।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com