महिलाओं के ये प्वाइंट छूने से बढती है सेक्स डिजायर, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Sat, 27 Oct 2018 2:20:39
अक्सर आपने देखा होगा कि सेक्स करते समय सभी कुछ ऐसे फिक्स काम करते हैं जो उनका पार्टनर जानता हैं और पार्टनर को भी पता होता है कि अब क्या होने वाला हैं। लेकिन आज हम आप पुरुषों के लिए महिलाओं के शरीर के कुछ ऐसे प्वाइंट लेकर आए हैं जिन्हें छूने मात्र से महिलाओं की सेक्स डिजायर बढ़ी हैं और सेक्स करने में मजा आता हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में...
* स्टोमक प्वाइंट
आपको बता दें कि, पेट में नाभी की जगह पर उंगललियों के पोर से 4-5 मिनिट तक प्रेशर डाले और जिसके बाद में नाभी से थोड़ा सा नीचे जाएं, थोड़ी देर वहां पर प्रेशर बना कर रखें। इससे पाटर्नर की सेक्स डिजायर बढ़ने लगती है।
* किडनी प्वाइंट
बताया जाता है कि, किडनी एंकल बोन से जुड़ी होती है। अपने एंकल पर उंगलियों से प्रेशर डालें। इससे धीरे-धीरे आपके शरीर में लिबिडो हार्मोन बढ़ने लगेगा और आपके शरीर में शारीरिक संबंध बनाने डिजायर बढने लगती है।