बनाना चाहते हैं सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक, ले सकते हैं इन मजेदार सेक्स ऐप्स की मदद

By: Ankur Wed, 03 Oct 2018 2:02:49

बनाना चाहते हैं सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक, ले सकते हैं इन मजेदार सेक्स ऐप्स की मदद

हर इंसान चाहता हैं कि उसकी सेक्स लाइफ परफेक्ट और बेहतर हो। इसके लिए जरूरी होता हैं कि सेक्स से जुडी जानकारी ली जाए और सेक्स पोजीशन को किस तरह बेहतर बनाया जाए। अगर आप भी अपनी सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार सेक्स ऐप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने में सफल होंगे। तो आइये जानते हैं इन सेक्स ऐप्स के बारे में।

* पिलो

इस ऐप का मकसद कपल्स की सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना है। यह किसी मोटिवेशनल ऑडियो गाइड की तरह है जहां आप किसी एपिसोड को चुनते हैं और आपको अपने पार्टनर से रीकनेक्ट करने के संबंध में जरूरी बातें बताई जाती हैं। यहां आपको बेडरूम में अपनाने के लिए नए मूव्स भी बताए जाते हैं। साथ ही परफॉर्मेंस एंग्जाइटी से निपटने के तरीके के बारे में भी बताया जाता है।

* थ्रीन्डर

यह एक फ्री ऐप है जिसमें आप अपनी थ्रीसम इच्छाओं को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐप को यूज करने वाला व्यक्ति ऐप पर मौजूद सिंगल व्यक्ति के साथ ही कपल्स की भी तस्वीर देख सकता है और अगर आपको कोई पसंद आ जाए तो आपको उसे स्वाइप करना है। इससे आपकी थ्रीसम की फैंटसी हकीकत में तब्दील हो जाएगी।

spice up intimacy life,sex tips,intimacy tips,sex apps ,सेक्सुअल लाइफ, इंटीमेसी टिप्स, सेक्स टिप्स, सेक्स का रोमांच, सेक्स ऐप्स

* आईकामसूत्र

इसमें किताब कामसूत्र से ज्ञान की बातें लेकर आपको बताया जाता है। इस ऐप में अलग-अलग 9 सेग्मेंट्स हैं जिसमें सेक्स के अलग-अलग 100 पोजिशन्स को तस्वीर के साथ दिखाया गया है। हर पोजिशन में मास्टर होने की टेक्नीक के बारे में भी जरूरी बातें जान सकते हैं।

* प्योर

इस ऐप पर अपनी समस्याओं के बारे में बात न करने की बात कही गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि समस्याओं के लिए थेरपिस्ट हैं, प्योर ऐप तो सिर्फ मस्ती के लिए है। यह ऐप स्वीकृति देने वाले उन यूजर्स को आपस में कनेक्ट करता है जो सेक्सुअल ऐक्टिविटी में दिलचस्पी रखते हैं।

* 69 पोजिशंस

यह कोई ऐसा ऐप नहीं जहां आपको सिर्फ सेक्स पोजिशन 69 के बारे में बताया जाता है। इस ऐप का मकसद आपके लवमेकिंग स्किल्स को बेहतर बनाना है। इसमें आपको सेक्स और सेक्स पोजिशन से संबंधित कई टिप्स दिए जाते हैं जिसमें कंसीव करने वाले सबसे बेस्ट पोजिशन्स भी शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com