बर्फ का सिर्फ एक टुकड़ा लगा सकता है सेक्स की चिंगारी, आजमाकर देखे यह तरीका
By: Ankur Thu, 01 Nov 2018 10:20:48
सेक्स मन को ख़ुशी और आनंद प्राप्ति की एक दिलचस्प क्रिया है। इसका मजा तब बढ़ जाता है जब कुछ ऐसे तरीके आजमाए जाए जो आपमें जोश भर दे और सेक्स की चिंगारी को भड़का दे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे अनोखे तरीके लेकर आए हैं, जिसमें बर्फ का एक छोटा सा ठंडा टुकड़ा आपको उत्तेजना देता हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* उसके शरीर पर मसलें
फ्रिज से कुछ आइस क्यूब लें और उन्हें एक कटोरे में रख लें। उसमें से एक-एक क्यूब लेकर प्यार से उसके शरीर पर मलें और फिर देखें कमाल। इसके बाद इस टुकड़े को उसके लिप्स और अन्य कामोत्तेजक हिस्सों पर मलें। यकीनन आपकी इस मस्ती भरी शैतानी से उसकी उत्तेजना बढ़ जाएगी।
* किसिंग करें
आइस क्यूब को अपने मुंह में लें और धीरे-धीरे से अपनी पार्टनर को किस करें। उसके बाद उस टुकड़े को उसके पेट पर रखकर किस करते रहें और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ें। उसके बाद बर्फ के टुकड़े को अपने मुंह से उसके मुंह में रखें।
* ओरल सेक्स
सेक्स के दौरान उत्तेजना बढ़ाने के लिए आप मुंह में बर्फ का टुकड़ा लेकर ओरल सेक्स भी ट्राई कर सकते हैं। यकीनन एक ही समय पर बर्फ की ठंडक और आपकी गर्म सांसों के एहसास से वो उत्तेजित हो उठेगी।