शावर सेक्स देता हैं ज्यादा संतुष्टि, ले इन टिप्स की मदद
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 1:44:06
ज्यादातर कपल्स बिस्तर पर ही सेक्स का मजा लेना पसंद करते हैं औए वे कुछ नया ट्राई नहीं करना चाहते हैं। जबकि सेक्स में नयापन लाना बहुत जरूरी हैं, इससे सेक्स का मजा बढ़ जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए शावर सेक्स लेकर जो कि बेडरूम सेक्स की तुलना में ज्यादा मजेदार होता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शावर सेक्स में संतुष्टि अधिक महसूस होती है। तो आइये जानते हैं शावर सेक्स से जुड़े टिप्स।
* रहें फ्लेक्सिबल
शावर सेक्स जितना सुरक्षित माना जाता है, उतनी ही इसके लिए तैयारी भी करनी पड़ती है। शावर सेक्स के लिए दोनो पार्टनर्स को फ्लेक्सिबल होना चाहिए।
* ट्राई करें ये चीजें
शावर सेक्स के दौरान फिसलने का भी डर रहता है इसलिए पहले से ही एहतियात बरतें। मार्केट में इसके लिए कई तरह की चीजें मौजूद हैं। मसलन, स्किडप्रूफ मेट्स से लेकर सिंगल लॉकिंग सक्शन फुटरेस्ट जैसी कई चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी। इन चीजों की मदद से आप शावर सेक्स के दौरान किसी भी सेक्स पोज़िशन को आसानी से हैंडल कर पाएंगे।
* पानी न ठंडा और ना ही अधिक गर्म
शावर सेक्स करना तो ठीक है, पर पानी का भी ध्यान जरूर दें। पता चला एक-दूसरे की बांहों में खोए रहने के कारण यह भूल बैठे कि गीजर भी ऑन है और पानी अधिक गर्म हो गया। साथ ही कुछ लोग ठंडे पानी में इस तरह का सेक्स करना पसंद करते हैं, तो कुछ गुनगुने पानी में। ध्यान रहे कि पानी का तापमान सामान्य हो, ताकि दोनों पार्टनर्स में से किसी को भी परेशानी न हो।
* सेक्स के अलावा शरारत
शावर के दौरान पार्टनर सिर्फ सेक्स पर ही फोकस न करें। इस बीच पार्टनर एक-दूसरे के साथ शरारत और अठखेलियां करते रहें ताकि ध्यान बंटे ना और दोनों एक-दूसरे का साथ अधिक इंजॉय कर पाएं।
* एक-दूसरे की बॉडी सहलाएं
शावर सेक्स के दौरान दोनों पार्टनर एक-दूसरे को गले लगाएं, स्क्रब करें और धीरे-धीरे एक-दूसरे की बॉडी को सहलाएं।
* बेस्ट पोजिशन
बात करें शावर सेक्स के दौरान बेस्ट पोजिशन की, तो यह आपके बाथरूम की स्पेस के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी सिटिंग पोजिशन इसके लिए बेस्ट मानी जाती है।