सुहागरात पर सेक्स की जल्दबाजी ठीक नहीं, ये बातें जानना बेहद जरूरी
By: Ankur Wed, 03 Oct 2018 1:50:39
शादी की फर्स्ट नाइट अर्थात सुहागरात सभी के लिए बहुत यादगार होती हैं, क्योंकि इस समय माहौल प्यार भरा होने के साथ ही स्ट्रेस और संकोच की भावना होती हैं। क्योंकि आप पहली बार में ही अचानक सेक्स पर नहीं पहुँच सकते हैं, इसके लिए थोडा टाइम और आपसी समझाइश की जरूरत होती हैं। इसलिए सुहागरात पर सेक्स की जल्दबाजी करना ठीक नहीं होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फर्स्ट नाइट पर आजमाने वाले कु टिप्स लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
* तैयार है या नहीं, जान लें
फर्स्ट नाइट यानी सुहागरात के दिन कमरे में जाते ही एक दम से पार्टनर को किसिंग, टचिंग करना न शुरू कर दें। हो सकता है आप सेक्स करना चाह रहे हों, लेकिन सामने वाला घबराहट और शर्म के मारे इससे बचना चाहता हो। हो सकता है आप सेक्स करने के मूड में हों, लेकिन सामने वाला व्यक्ति इस मूड में न हो, इसलिए पहले उसकी इच्छा जान लें। कई महिलाएं होती हैं, जो पहली रात को सेक्स करने के लिए तैयार नहीं होती हैं। सेक्स का आनंद आप तभी ले सकते हैं, जब आप दोनों का ही मन हो।
* पर्सनल हाइजीन का रखें ध्यान
शादी की पूरी प्रक्रिया काफी थका देने वाली होती है। रात भर जाग कर शादी करना, फिर कई तरह की रस्मों को निभाने के बाद शरीर और मन दोनों ही थक जाता है। आप फ्रेश भी फील नहीं करते हैं। ऐसे में पर्सनल हाइजीन और ग्रूमिंग पर ध्यान दें। एक सर्वे के मुताबिक, महिलाओं को गुड लुकिंग से ज्यादा ग्रूम्ड लड़के पसंद होते हैं। ऐसे में पार्टनर के करीब जाना है, तो पहले फ्रेश और अपनी पर्सनल हाइजीन पर एक नजर डाल लें।
* इरेक्शन
कई पुरुष शादी की पहली रात में यह साबित करना चाहते हैं कि बेड पर वे कितना बेहतर परफॉर्म करते हैं। ऐसे में वे इस दिन सबकुछ परफेक्ट तरीके से करना चाहते हैं लेकिन अगर इरेक्शन नहीं होता है तो शर्मिंदा न हों। यह बहुत कॉमन है। इसे परफॉर्मेंस ऐंग्जाइटी कहते हैं। यह स्ट्रेस और थकान की वजह से भी होता है इसलिए चिंता न करें वरना इस मौके को एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
* इजैक्युलेट
पहली ही रात में तुरंत ही क्लाइमेक्स पर पहुंचना शर्मिंदा करने वाला हो सकता है। फिर भी परेशान न हों, समय और प्रैक्टिस के साथ यह समस्या दूर हो जाती है।
* सेक्स करना ही मकसद न हो
याद रखें कि शादी की पहली रात यानी सुहागरात सिर्फ सेक्स करने के लिए ही नहीं होता। आप जानकर हैरान होंगे कि कई नए शादीशुदा जोड़े सुहागरात पर सेक्स की बजाय एक-दूसरे से बातें करने, एक-दूसरे को समझने को तवज्जो देना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती न करें, पहले एक-दूसरे को समझ लें, सेक्स करने के लिए तो वर्षों पड़े हैं।
* ऑर्गेज्म न मिले तो
क्या आप जानते हैं ऑर्गेज्म क्या होता है? यह महिलाओं को सुखद अहसास दिलाता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसा बेड पर परफॉर्म करना होगा ताकि आपकी पार्टनर को फीमेल ऑर्गेज्म का सुख प्राप्त हो सके। ऐसे में आप पहले से ही इस बारे में जान-समझ लें। अगर आप पहली बार सेक्स कर रहे हैं तो इसे यादगार जरूर बनाना चाहेंगे। अगर आपकी पार्टनर को ऑर्गजम न मिले तो खुद को ब्लेम न करें, महिलाओं को हर बार सेक्स पर ऑर्गेज्म हासिल नहीं होता।