कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद, आज ही छोड़ दे यह चीज
By: Ankur Wed, 10 Oct 2018 11:46:37
हर इंसान चाहता है कि उसकी सेक्स लाइफ मजेदार और लम्बी चले, लेकिन कुछ आदतों की वजह से वह अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर बैठता हैं। ऐसी ही एक आदत हैं शराब का सेवन, जो धीरे-धीरे व्यक्ति को सेक्स क्षमता को समाप्त करती रहती हैं। सेक्स लाइफ के लिए शराब का सेवन सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता हैं। आज हम आपको शराब से सेक्स लाइफ पर पड़ने वाले प्रभाव बताने जा रहे हैं।
* स्पर्म काउंट कम होने की संभावना
शराब के अधिक सेवन और जरूरत से ज्यादा तनाव लेने से पुरुषों के स्पर्म काउंट कम होने की संभावना भी रहती है। हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि लगातार शराब के सेवन से शुक्राणुओं पर बुरा असर पड़ता है। जितना अधिक शराब का सेवल करेंगे स्पर्म काउंट में उतनी ही कमी आती जाएगी।
* संक्रमण का खतरा
नशे में अक्सर लोग असुरक्षित सेक्स करने से भी परहेज नहीं करते। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। कई बार सेक्स संक्रमित रोगों से ग्रस्त होने का भी खतरा बना रहता है। शराब के सेवन से लीवर खराब होता है, जिससे पाचनतंत्र पर भी असर पड़ता है। शराब पीने के बाद रक्तसंचार बढ़ जाता है, जिस कारण दिल ज्यादा तेजी से धड़कता है।
* परफॉर्मेंस में आती है कमी
शराब मस्तिष्क की निर्देश देने वाली कोशिकाओं को सबसे अधिक प्रभावित करती है। ऐसे में शराब पीने से आपको यह ध्यान ही नहीं रहता कि आप क्या करना चाहते हैं और क्या कर रहे हैं। इससे सेक्स परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि शराब पीने से सेक्स डिजायर में बढ़ोतरी होती है, परंतु परफॉर्मेंस खराब हो जाती है।
* जब बनने वाले हों पिता
जब आप पिता बनने वाले हों तो उस समय आपके पार्टनर को ज्यादा प्यार और देखभाल की जरूरत होती है। इस दौरान सेक्स करने के लिए भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। इसलिए जब आप पिता बनने वाले हों तो शराब से तौबा कर लेना ही अच्छा है। इससे सेक्स लाइफ और रिश्ते दोनों ही बेहतर रहेंगे।