प्रेगनेंसी के बाद अपने पार्टनर को तैयार करें सेक्स के लिए, आजमाकर देखें ये टिप्स
By: Ankur Thu, 01 Nov 2018 10:21:03
अक्सर देखा गया है कि प्रेगनेंसी के बाद सेक्स में बहुत बदलाव आते हैं क्योंकि एक महिला के शरीर को फिर से संतुलित होने में समय लगता हैं। सीसी के साथ ही प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं की सेक्स में रुचि थोड़ी कम हो जाती हैं। ऐसे में पुरुषों को सब्र और समझ के साथ काम लेना चाहिए। महिलाओं को समय देता हुए ऐसे तरीके आजमाने चाहिए जो उनकी सेक्स इच्छा को जगाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
* उन्हें वक्त दें
भले ही महिलाएं न कहें लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद का वक्त उनके लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर मुश्किल होता है। ऐसे में उन्हें आपका प्यार और सपोर्ट चाहिए होता है। इस दौरान भी हार्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं और ऐनर्जी लेवल कम हो जाता है, साथ ही नवजात को संभालने की ज़िम्मेदारी भी मां की सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में उनके दिमाग में सेक्स जल्दी से नहीं आता। ऐसे में उन्हें वापस ऐनर्जी पाने में उनकी मजज करें। घर या शिशु की देखभाल के जो काम हो सकें, करें। इससे वो जल्दी रिकवर करेंगी, और उनका शरीर इंटीमेसी के लिए तैयार होगा।
* उन्हें याद दिलाएं वो कितनी खूबसूरत हैं
प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं के शरीर पर कुछ निशान रह जाते हैं, स्ट्रेच मार्क्स, निशान, लटकती त्वचा – इससे उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। ऐसे में कई बार उन्हें सेक्स की इच्छा हो, तब भी वो ज़ाहिर नहीं करती। ऐसे में आपको पहला कदम बढ़ाना होगा। आप उन्हें मौक़ा-बेमौक़ा छूकर, उनके करीब आकर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं। सेक्स की इच्छा पैदा करने के लिए आपको धीरे-धीरे कोशिशें करनी होंगी। उनकी तारीफ करें, उन्हें प्यार करें। अगर आप बोलकर ऐसा नहीं कर पा रहे तो इशारों से उन्हें समझाएं। मसाज करें, उन्हें गले लगाएं। इससे आपकी पार्टनर का मूड बेहतर होगा।
* अपनी और उनकी, दोनों की ज़रूरत का रखें ख्याल
प्रेगनेंसी के बाद अपनी पार्टनर का ख्याल रखना और साथ ही साथ अपनी सेक्शुअल इच्छाओं को पूरा करना मुश्किल काम है। लेकिन ध्यान रखें दबाव या मजबूरी से किया गया सेक्स दोनों को संतुष्टि नहीं दे पाता। बल्कि ये आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। ऐसे में सेक्स की इच्छा होने पर आप हस्थमैथुन कर सकते हैं। इससे आप खुद को थोड़ा संतुष्ट कर पाएंगे। साथ ही अपनी पार्टनर का ख्याल रख पाएंगे।
* उन्हें स्पेशल फील करवाएं
शादी के इतने वक्त बाद आपको इसमें थोड़ी झिझक हो सकती है लेकिन अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को वापस नॉर्मल करना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपनी पत्नि का भरोसा फिर से जीतें, उनका प्यार फिर से पाएं। आप उनको तोहफे दे सकते हैं, कहीं डेट पर ले जा सकते हैं। इससे आपकी पार्टनर का तनाव कम होगा और दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ेंगी।
* धीरे-धीरे आगे बढ़ें
जब आख़िरकार आपकी पार्टनर सेक्स के मूड में आए, तो सब तुरंत न कर लें। इससे हो सकता है वो फिर सेक्स से दूर हो जाएं। धीरे-धीरे आगे बढ़ें। उन्हें गले लगाएं, किस करें। उन्हें अराउज़ करने की कोशिश करें। जो उन्हें अच्छा लगता हो, वो करें।इससे एक बार फिर उनके अंदर सेक्स इच्छा जाग जाएगी।