सेक्स की खतरनाक पोजीशन, कर सकती है आपका भविष्य बर्बाद
By: Ankur Wed, 03 Oct 2018 1:51:40
अक्सर देखा गया है कि लोग सेक्स से जुडी सभी जानकारियों के लिए इन्टरनेट का सहारा लेते हैं, जो कभीकभार आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं। खासतौर पर सेक्स पोजिशन्स से जुडी जानकारी तो लोग इन्टरनेट पर ही खंगालते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सेक्स पोजिशन्स ऐसी हैं जो मजा तो बहुत देती हैं, लेकिन सजा का भी काम करती हैं। जी हाँ कुछ सेक्स पोजिशन को अपनाने से पहले उनसे जुडी सावधानियाँ जानना बहुत जरूरी होता हैं।
सिर्फ नेट पर से सेक्स संबंधित चीजों को पढ़कर या फिर सेक्स पोजिशन्स को ट्राई करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। कई ऐसे सेक्स पोजिशन हैं, जिनसे पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में फ्रैक्चर होने तक का खतरा रहता है।
इंटरनेशन जर्नल ऑफ इम्पोटेन्स रिसर्च के एक शोध के अनुसार, ज्यादातर पीनाइल फ्रैक्चर यानी मेल प्राइवेट पार्ट के फ्रैक्चर होने की घटनाएं सेक्स के दौरान होती हैं। इस रिसर्च के दौरान 18 से 66 साल की उम्र के 90 लोगों के बीच एक सर्वे किया गया जिनके साथ पीनाइल फ्रैक्चर की घटना हुई थी। इन 90 में से 77 लोगों का प्राइवेट पार्ट सेक्स के दौरान फ्रैक्चर हो गया था।
शोध में कहा गया है कि सबसे खतरनाक सेक्स पोजिशन डॉगी स्टाइल है। इसे कभी भी खुद से नेट पर पढ़कर ट्राई नहीं करना चाहिए। इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक, करीब 41 प्रतिशत पुरुषों का प्राइवेट पार्ट इस पोजिशन में सेक्स के दौरान फ्रैक्चर हो गया था।
सिर्फ डॉगी स्टाइल ही नहीं, बल्कि मिशनरी और वुमन ऑन टॉप पोजिशन के दौरान भी कई प्रतिभागियों ने चोटिल होने की बात स्वीकार की। एक्सपर्ट्स की मानें तो सेक्स के दौरान फ्रैक्चर की घटनाएं तब होती हैं, जब पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर देते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि सेक्सोलॉजिस्ट से सही जानकारी लेकर ही सेक्स का मजा लें खासकर वे लोग जो पहली बार सेक्स का आनंद लेने वाले हैं।