रूठे पार्टनर को इस तरह करें सेक्स के लिए तैयार, बाहों में खींची चली आएगी

By: Ankur Fri, 02 Nov 2018 6:21:36

रूठे पार्टनर को इस तरह करें सेक्स के लिए तैयार, बाहों में खींची चली आएगी

अक्सर देखा गया है कि रिलेशनशिप में नोंक-झोंक तो चलती रहती हैं, जिसके चलते आपकी पार्टनर आपसे रूठ जाती है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ इए तरीकों को अपनाने की जिसकी मदद से आपकी पार्टनर का गुसा भी शांत हो जाए और वो आपकी बाहों में खींची चली आए। इसलिए अज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने रूठे पार्टनर को सेक्स के लिए तैयार कर सकते हैं।

* उसके कान को चूमें और लव बाइट करें

आप उसके कानों पर प्यार से किस करें या उसके कानों में हल्के से फूंक कर उसे उत्तेजित करें। यकीनन इससे उसके रोम-रोम में लहर दौड़ जाएगी। उसके गुस्से को काबू करने और उसे सेक्स के लिए ज्यादा उत्तेजित करने के लिए उसके कानों पर किस करते हुए प्यार से काटना शुरू कर दें।

* उसकी गर्दन पर किस करें

गर्दन महिला का एक बहुत संवेदनशील हिस्सा होता है। आप उसे और भी सेक्चुअली रोमांचित करने के लिए धीरे से उसकी गर्दन पर किस करें या अपने हाथों से गुदगुदी करते हुए आगे बढ़ें। आपकी इस हरकत से यकीनन वो मचल उठेगी और आपकी बाहों में खींची चली आएगी।

sex,partner

* ब्रेस्ट और कमर को टच करें

वास्तव में ब्रेस्ट महिलाओं सेंसटिव पार्ट होता है। इन्हें टच करने पर यकीनन वो उत्तेजित हो उठेगी और उसका गुस्सा छूमंतर हो जायेगा। इसी तरह उसके पेट और कमर पर प्यार से मालिश और किस करते हुए आगे बढें।

* सही जगह चुनें

बिस्तर पर आपने कई बार सेक्स का मजा लिया होगा। लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। इसलिए इस बार कोई ऐसी जगह चुनें, जो उसे बहुत पसंद हो। वो जगह बाथरूम, बाथ टब, चेयर, बीन बैग, कीचन, जिम आदि कुछ भी हो सकती है।

* सही सेक्स पोजिशन

एक ही तरह से सेक्स क्रिया को अंजाम देने से यकीनन सेक्स का मजा किरकिरा हो जाता है। इसलिए इस नाजुक समय में सही पोजिशन का चयन बहुत ज़रूरी है। उसकी पसंद क्या है, इस बात को भला आपसे बेहतर कौन जानता होगा? वैसे आप उसे खुश करने के लिए मॉडफाइड मिशनरी, डॉगी स्टाइल, लस्टी लेग और बटरफ्लाई आदि सेक्स पोजिशन अपना सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com