पुरुषों को होती है ये सेक्स प्रॉब्लम, करवाती है बिस्तर पर शर्मिंदा
By: Ankur Fri, 28 Sept 2018 10:44:13
कई बार देखा गया है कि किसी भी रिश्ते के कमजोर पड़ने के पीछे का कारण उनके सेक्स में आई दिक्कतें बनती हैं। खासकर पुरुषों की सेक्स प्रॉब्लम उनको बिस्तर पर अपने पार्टनर के सामने शर्मिंदा करवाती हैं। इनका सही समय पर इलाज होना बेहद जरूरी होता हैं। तो आइये जानते हैं बिस्तर पर पूरुहों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
* इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सहवास करने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन उनका लिंग में जल्दी तनाव नहीं बनाता। तनाव आने पर भी अकसर ये जल्दी खत्म हो जाता है जिसकी वजह से पुरुष अपने पार्टनर को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाता।
* शीघ्रपतन की समस्या
यह पुरुषों में होने वाली सामान्य सेक्स समस्या है। जब किसी पुरुष में वीर्य पतन उसके इच्छा से पूर्व ही हो जाता है अथवा संसर्ग के समय वह बहुत जल्दी ही वीर्य स्खलित कर देता है, तो उसे शीघ्रपतन कहा जाता है। डाक्टरी भाषा में इंटरकोर्स शुरू होने से 60 सेकंड के भीतर ही यदि किसी पुरुष का वीर्य स्खलन हो जाए तो इसे शीघ्रपतन कहा जाता है। इस समस्या के कारण पुरुष संभोग के दौरान अपने साथी को संतुष्ट नहीं कर पाता है।
* पेनिस का साइज
बहुत सारे पुरुष अपने लिंग के आकार को लेकर भी परेशान रहते हैं और हीन भावना का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि वह सेक्स से घबराने लगते हैं और अपने भीतर मौजूद संभोग की इच्छाओं को दबाते हैं और इससे बचने की कोशिश करते हैं। यह समस्या मेडिकल से ज्यादा मेंटली है।
* टेस्टोस्टेरोन की कमी
टेस्टोस्टेरोन एक मेल हार्मोन होता है, जो पुरुष यौन क्षमता को बढ़ाता है। कई बार देखने में आता है कि पुरुष में सेक्स की चाहत कम होती है और इसकी एक बड़ी वजह सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन की कमी का होना है। पुरुषों में 40 की उम्र के पार होने पर रक्त में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा में कमी आ जाती है। हार्मोन में कमी उम्र के साथ जुड़ी समस्या है लेकिन कुछ लोग अपनी उम्र के शुरुआत में ही इससे परेशान हो जाते हैं। वैसे इस हार्मोन के कम होने के कई कारण हैं जैसे कि अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण भी इस हार्मोन का स्तर गिरता है। कई बार आहार भी पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करते हैं, जैसे कि फास्ट फूड, तैलीय भोजन, शराब और प्रोसेस्ड फूड।