लड़कों को आकर्षित करती हैं लड़कियों की ये अदाएं, खुद को रोक नहीं पाते दीवाना होने से
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 2:07:12
हर लड़की खूबसूरत दिखा चाहती हैं, ताकि वह लड़कों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़के सिर्फ लड़कियों की ख़ूबसूरती के ही दीवाने नहीं होते, बल्कि लड़कियों की कुछ अदाएं ऐसी होती हैं जो लड़कों का ध्यान उनकी और खींचती हैं और उन्हें अपना दीवाना बनाती हैं। तो आइये जानते हैं लडकियों की उन अदाओं के बारे में।
* पीने का शौक रखने वाली
ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लगता है कि अगर कोई लड़की बीयर की पूरी बोतल गटक जाए तो वह उनके मुताबिक यह काफी सेक्सी अदा होगी। गौरव कहते हैं कि, ‘भले ही अल्कोहल सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन जब मैं किसी लड़की को बीयर की बोतल खाली करते देखता हूं तो मैं अपनी नज़रें उनपर से नहीं हटा पाता!’
* नोज़ रिंग पहनने वाली
नोज़ रिंग पहनना भी लड़कियों की एक सेक्सी अदा मानी जाती है। अकाउंट मैनेजर, भूषण शाह के मुताबिक,’ नोज़ रिंग पहननेवाली लड़कियां अपने आप में बेहतरीन होती है। हो सकता है कि यह केवल मुझे ही महसूस होता हो लेकिन मेरे ख़्याल से नोज़ रिंग पहननेवाली लड़कियां ज़्यादा आत्मविश्वासी लगती हैं और वही चीज़ उन्हें सेक्सी बनाती है!’
* बबल गम चबाने वाली
बहुत से पुरुषों को च्यूइंग गम चबाती लड़कियां अच्छी लगती हैं। एचआर मैनेजर के तौर पर काम करने वाले बिश्वजीत चंदा ने बताया कि, ‘उन्हें च्यूइंग गम चबाने वाली लड़कियां सेक्सी लगती हैं!’
* जुल्फों को संवारने का अंदाज़
हम जानते हैं कि अगली बात जो हम लिखने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। बहुत से लड़कों का ऐसा कहना है कि, ‘जब महिलाएं अपने हाथ ऊपर उठाकर अपने बाल बांधती हैं तो वह उन्हें बहुत सेक्सी लगती हैं। उनके मुताबिक लड़कियों को खुद नहीं पता कि यूं हाथ ऊपर उठाकर बांधते वक़्त वो कितनी सेक्सी दिखती हैं!’