सेक्सुअल इच्छाओं को बढ़ाने में मदद करती हैं फ्रेगरेंस, जानें किस तरह ले इसे काम में
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 1:09:49
अक्सर गर्मियों में पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्रेगरेंस को काम में लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फ्रेगरेंस की मदद से सेक्सुअल इच्छाओं को जगाने और बढाने का काम भी किया जा सकता हैं। जी हाँ, फ्रेगरेंस आपके पार्टनर में सेक्स की इच्छा को जगाने का काम भी करती हैं और उत्तेजना का संचार करती हैं। बस आपको इसे कैसे काम में लिया जाना है वह जानने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* फ्रेगरेंस से हो सकते हैं सेक्सुअली अराउज
सिर्फ फूड्स में ही कामोत्तेजक प्रॉपर्टी नहीं मौजूद होती बल्कि सेंट्स में भी कामोत्तेजक प्रॉपर्टी होती है। स्मेल, फ्रेगरेंस जहां सभी प्रकार की भावनाओं और याददाश्त को सक्रिय करते हैं, वहीं सेक्सुअली अराउज भी करने में मददगार होते हैं। शिकागो के स्मेल एंड टेस्ट रिसर्च फाउंडेशन में हुए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कुछ खास तरह के ऑडोर, फ्रेगरेंस या अरोमा में पुरुषों को प्रोत्साहित करने के साथ उत्तेजित करने की शक्ति होती है। पुरुषों के लिए सबसे एफेक्टिव अरोमा पम्पकिन पाई, लैवेंडर, डोनट्स, सिनैमन, लिकोरिस और ओरियंटल स्पाइसेज माने गए हैं।
* बेहतर सेक्स लाइफ
अरोमाथेरेपी भी सेक्स लाइफ को स्टिमुलेट करता है। महिलाओं में आमंड और कुकम्बर सेक्सुअल पैशन, डिजायर को बढ़ाता है। अध्ययन भी दर्शाते हैं कि महिलाओं में चेरी ऑडोर 13 प्रतिशत ब्लड फ्लो बढ़ाता है। व्यक्ति तब अराउज्ड (उत्तेजित) होता है, जब उसे कोई पसंदीदा चीज दिख जाए या कुछ ऐसा स्मेल कर ले, जो उसे बेहद आकर्षित करता हो। सभी लोगों के लिए सेक्सुअल अराउजल ठीक उसी तरह से युनीक होता है जैसे प्रत्येक सिंगल व्यक्ति युनीक हो जिससे व्यक्ति उत्तेजित होता है उसका कारण हमारी चेतना नहीं होती। दरअसल, व्यक्ति जिस चीज को बेहद पसंद करता है, उसके प्रति अराउजल शरीर की प्रतिक्रिया होती है जैसे कोई सेक्सी लॉन्ग लेग्स पसंद करता है, किसी को चेहरा आकिर्षत करता है तो किसी को स्मेल या फ्रेगरेंस। फ्रेगरेंस, अरोमा और स्मेल दरअसल सही मायने में सेक्सुअल अराउजल के महत्वपूर्ण फैक्टर्स हैं।
* फ्रेगरेंस और फोरप्ले
सेक्स से पहले फोरप्ले के दौरान भी फ्रेगरेंस का प्रयोग बहुत हद तक सेक्सुअल इच्छाओं को बढ़ाता है। यदि एक-दूसरे को बेड रूम में आकर्षित करना चाहते/चाहती हैं तो इसे बतौर हथियार इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसा कि फ्रेगरेंस का डायरेक्ट एफेक्ट पुरुष के कामेच्छा (लिबिडो) पर होता है इसलिए फ्रेगरेंस का यूज आपके पक्ष में हो सकता है। स्वीट सेंट से पुरुष स्वीट नेचर शो करते हैं। रिसर्च दर्शाते हैं कि जो महिलाएं स्वीट स्मेल करती हैं, उनके आसपास होने से पुरुष उत्तेजित हो जाते हैं। टेस्टी कैंडी की तरह सेंट आराम पहुंचाने के साथ अन्तरंग भी होता है। आप चाहें तो फ्रूट्स और फ्लोरल मिक्स्ड फ्रेगरेंस सेलेक्ट करें। इन्हें पल्स प्वाइंट पर लगाएं। चाहें तो सेंसुअल वनिला, मस्क, सैंडलवुड ट्राई करें या फिर अपना डेयरिंग साइड शो करने के लिए हेवियर मस्की सेंट्स अप्लाई करें।