आप सेक्स करना चाहती है लेकिन बता नहीं पाती, तो ले इन तरीकों की मदद
By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 7:10:44
अधिकतर मामलों में देखा गया है कि महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा होती है लेकिन वे अपनी शर्म के कारण अपने पार्टनर को बता नहीं पाती हैं और मन मारकर रह जाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप जाता पाएगी कि आप सेक्स करना चाहती है, वो भी बिना बोले। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* सोने से पहले एक शॉवर लें
दिनभर घर का काम करने से और पसीने की वजह से आप थकी हुई नजर आ सकती हैं। ऐसी हालत में आपके पति का सेक्स के लिए शायद ही मन करे। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आज रात आपके लिए यादगार बन जाए, तो पहले एक शॉवर ले लें और हल्का मेकअप करके परफ्यूम लगा लें। फिर देखना आपका पति सारे काम छोड़कर आपके पास दौड़ा चला आएगा।
* कंडोम बाहर रखें
जब आपकी सेक्स की चाहत हो तो आप कंडोम को ऐसी जगह रखें जहां वो स्पष्ट रूप से दिखाई दे। ऐसे में आपका पति आपके मन की बात को जरूर समझ जाएगा। आप कंडोम टेबल पर, बाथरूम में ब्रश रखने वाली जगह पर या उसके मोबाइल के पास रख सकती हैं।
* डिनर जल्दी कर लें
ऐसा संभव हो सकता है कि आपका पति दिनभर की थकान के बाद रात को खाने के तुरंत बाद सोने चला जाए। इसलिए आप खाना जल्दी बना लें और सारी तैयारी करके रखें। उसके घर आते ही गरमागरम खाना परोस दें और जल्दी काम खत्म करके अपने काम की तैयारी शुरू कर दें।
* बच्चे को अलग कमरे में सोने के लिए भेज दें
कई कपल बच्चों के बिस्तर पर होने की वजह से सेक्स करने से बचते हैं। इसलिए खाने के बाद बच्चे को अलग कमरे में सोने के लिए भेज दें।
* उसे सीधे बता दें
अब उसे सीधे तौर बता दें कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। वास्तव में कई लोग इस बात को नहीं समझ पाते हैं कि महिलाएं क्या चाहती हैं। इसलिए समय बर्बाद ना करते हुए डायरेक्ट उसे अपने मन की बात कह दें। हो सकता है उधर भी आग बराबर लगी हो।