ड्राई सेक्स को रोमांचक बनाए इस तरह, बचे रहेंगे प्रेगनेंसी के डर से
By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 6:48:53
सेक्स को बेहतर तभी माना जाता हैं जब ऑर्गैज़्म की प्राप्ति हो और इसके लिए इंटरकोर्स का सहारा लिया जाता हैं, लेकिन इसके साथ हमेशा प्रेगनेंसी का डर बना रहता हैं और चिंता सताती रहती हैं। ऐसे में आप ड्राई सेक्स को रोमांचक बनाकर ऑर्गैज़्म की प्राप्ति कर सकते हैं और प्रेगनेंसी के डर से भी बचे रह सकते हैं। आज हम आपको ड्राई सेक्स को बेहतर बनाने के टिप्स बताने जा रहे हैं।
* अपने पार्टनर से शर्माये नहीं- जिस तरह पुरूष इंटरकोर्स करने पर ऑर्गैज़्म तक पहुँच पाते हैं उसी तरह महिलाये ड्राई हम्पिंग से, क्लिटरिस के साथ फोलप्ले करने से जल्दी ऑर्गैज़्म तक पहुँच पाते हैं। लेकिन ऑर्गैज़्म तक पहुँचने के इन तरीकों से कभी भी शर्मिंदा महसूस न करें।
* ड्राई सेक्स के दौरान अपने अंडरगार्मेन्टस को न उतारें जिससे कि फ्लूइड को वैजाइना में एंट्री न मिलें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप कपड़े ही न उतारें। आप छेड़छाड़ में एक दूसरे का कपड़े उतार सकते हैं।
* ड्राई हम्पिंग के दौरान टाइट जीन्स न पहनें क्योंकि फोरप्ले के दौरान प्रॉब्लम हो सकता है।
* लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि हमेशा मिशनरी सेक्स पोजिशन का ही प्लेज़र न लें दूसरे सेक्स पोजिशन्स भी ट्राई करें।
* अगर आप ड्राई सेक्स का पूरा आंनद लेना चाहते हैं तो फोरप्ले करना न छोड़े क्योंकि इंटरकोर्स और आउटरकोर्स में सिर्फ पेनिट्रेशन का ही फर्क होता है।
* जब आप कंडोम लेना भूल जायें तो सेक्स प्ले करना न छोड़े ड्राई सेक्स ट्राई करें। इसका सबसे अच्छा पहलू ये है कि आपको सेक्स का पूरा आनंद भी मिलेगा और प्रेगनेंट होने का कोई खतरा भी नहीं रहता है।