आपके रिश्ते में हमेशा बना रहेगा प्यार, जरूर अपनाए ये 5 टिप्स
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 1:00:09
किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत तो अच्छी हो जाती हैं, लेकिन इसे हमेशा अच्छा बनाए रखना कोई आसान काम नहीं हैं। क्योंकि कई बार छोटी सी तकरार भी बड़ा रूप ले सकती हैं, फिर चाहे वह सेक्स से जुडी बात ही क्यों ना हो। ऐसे में आपको अपनी रिलेशनशिप में हमेशा प्यार बनाए रखने के लिए कुछ पहलुओं पर ध्यान देने की जरोरत होती हैं। तो आइये जानते हैं इन पहलुओं के बारे में।
* बनें एक दूसरे के संबल
जब आप सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं, तो इसका मतलब केवल आर्थिक समस्याओं में ही साथ देना नहीं है। जब आप में से कोई एक भी बीमार पड़ जाए, किसी एक को भी शारीरिक कष्ट हो तो आप दोनों को ही उस स्थ्िाति में एक-दूसरे का साथ देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
* करें निजता का सम्मान
आप चाहें कितना ही एक-दूसरे से प्यार करते हो, लेकिन कई बार आपको अपनी स्पेस भी चाहिए हो सकती हैं। ये भी संभव है कि आपको व आपके साथी को कुछ एक दिन एक-दूसरे से दूर रहने का मन करें। इसे गलत न समझें, इसमें कोई बुराई नहीं है। एक-दूसरे के स्पेस और निजता का सम्मान करें।
* कमियों को स्वीकारें
आपको हर दिन एक-दूसरे के बारे में नई चीजें पता चलती हैं। आपके साथ में कई बातें ऐसी भी नजर आने लगती है जो आपको कतई पसंद नहीं आएंगी। प्यार होने के बावजूद कई बार आपको अपने साथी की किसी आदत व व्यवहार से चिड़चिड़ाहट हो सकती हैं। आपका पार्टनर अच्छाई और बुराई दोनों का कॉम्बीनेशन है इसलिए बुराई को भी स्वीकारें।
* प्यार में कुछ टीजिंग भी
कई बार आप सिर्फ मस्ती-मजाक के लिए एक-दूसरे को चिड़ा भी सकते है। इसमें बुरा मानने की बात नहीं है। कई बार आप पाएंगे कि आप अपने साथी कि किसी आदत को नहीं पा रहें है, तब आपको खुद को ही बदलना पड़ेगा। प्यार में अगर थोड़ी बहुत टीजिंग हो तो उसके लिए दिल खुला रखना चाहिए।
* तकरार का प्यार से समाधान
दो व्यक्ति हैं तो किसी बात पर असहमत भी हो सकते हैं। समय के साथ आपको कभी ऐसा भी लग सकता है कि आप दोनों की आपस में बन नहीं रही। पर इसका यह मतलब नहीं कि आप दोनों एक- दूसरे के लिए नहीं हैं। बल्किकिसी भी तरह की तकरार का समाधान प्यार से निकालने के लिए तैयार रहना चाहिए।