आपके सेक्स को और मजेदार बनाएँगे ये 4 टिप्स, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 1:09:47
हर कोई चाहता है कि उसका सेक्स कुछ ऐसा हो कि उसका पार्टनर उन पलों को भूल ना पाए और फिर से सेक्स की इच्छा जाहिर करें। इसके लिए सेक्स से जुडी कई बातों को जानने की जरूर होती हैं, खासतौर पर उन बातों को जानने की जिनसे आपके पार्टनर का मूड बनता और बिगड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर को आसानी से उत्तेजित कर सेक्स को बेहतर बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* आवाज का तरीका
रिसर्च के नतीजों के मुताबिक सेक्स के दौरान जिस आवाज को लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं वह है ‘कराहने’ की आवाज। 90 फीसदी से भी अधिक पुरुषों ने यह माना कि सेक्स के दौरान जब उनकी पार्टनर कराहती है तो उनका मूड और भी अधिक बन जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है। 77।6 प्रतिशत महिलाओं ने भी माना कि मेल पार्टनर का अकराहना उन्हें उत्तेजित करता है। इसलिए रिसर्च कि लिस्ट में यह हरकत सबसे ऊपर है।
* बात करने के शब्द
76।8 प्रतिशत पुरुषों और 73।5 फीसदी महिलाओं ने यह माना कि सेक्स के समय अगर पार्टनर उस तरह की बातें करे तो वे जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं। जिस तरह की वैसी बातें उन्हें पसंद हैं अगर पार्टनर वाही करे तो सेक्स के लिए उनका मूड काफी देर तक एक्टिव रहता है।
* सांसों की आवाज
रिसर्च के अनुसार उत्तेजित होने के बाद जब लोग गहरी सांसें भरते हैं, तो सांस की वो आवाज भी मूड को बनाती है। इस आवाज को 60।1 प्रतिशत परूष और 45।9 प्रतिशत महिलाएं बेहद पसंद करती हैं।
* जोर-जोर की आवाज
रिसर्च में कुछ लोगों ने बताया कि कराहने, गन्दी बातें करने या गहरी सांसों की आवाज के अलावा भी पार्टनर की कुछ हरकतें उनके मूड को बनाए रखती हैं। जैसे कि चरमराना, धीमे-से चिल्लाना या चीखना, यहां तक कि पार्टनर का गाली देना भी अच्छा लगता है।