महिला के जुड़वां बच्चों के बाप निकले अलग-अलग, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

By: Ankur Mundra Wed, 07 Sept 2022 11:46:53

महिला के जुड़वां बच्चों के बाप निकले अलग-अलग, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

जब भी किसी घर में कोई बच्चा पैदा होता हैं तो खुशियों की लहर दौड़ पड़ती हैं और यह जुड़वां हो तो खुशियां और बढ़ जाती है। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैं, हैरानी की बात यह हैं कि दोनों बच्चों के बाप अलग-अलग निकले हैं जिसका खुलासा DNA टेस्ट से हुआ हैं। सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये बात एकदम सच है। मामला पुर्तगाल शहर के माइनिरोस शहर का है।

यहां एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उन बच्चों का जबडीएनएटेस्ट हुआ तो महिला और उसके पार्टनर के पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि दूसरा बच्चा किसी और से है। महिला के पार्टनर ने बताया कि जब बच्चे गर्भ में थे और उन्होंने टेस्ट करवाया था तो उनका DNA उनसे मिल रहा था, लेकिन जब ये पैदा हुए तो ये गड़बड़ी कैसे हो गई? ये मुझे समझ नहीं आ रहा। क्योंकि गर्भावस्था के दौरान महिला को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। बच्चे भी एकदम स्वस्थ हैं और दिखने में भी दोनों एक समान है।

डॉक्टरों ने जब महिला को बुलाया और उनसे इस बारे में पूछताछ की। महिला ने खुलासा किया कि आठ महीने पहले किसी और के साथ रिलेशन में थी। महिला के इस बयान के बाद उस शख्स को जब बुलाया गया और उसका DNA टेस्ट करवाया गया, तो रिजल्ट पॉजीटिव था। जिसे देखने के बाद महिला सकते में है। फिलहाल महिला का कहना है कि DNA रिजल्ट ने मुझे हैरान कर दिया है क्योंकि बच्चे दिखने में एक जैसे लग रहे थे।

ये भी पढ़े :

# मच्छर भगाने का यह जुगाड़ देखकर आप भी पड़ जाएंगे सोच में, देखें Video

# VIDEO : लड़की के कान में घुसे सांप को देखकर हर किसी के उड़े होश, देखें रोंगटे खड़े करने वाला नजारा

# साढ़े चार लाख लोगों को पछाड़ लड़की ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अपने नाम किए इतने लाख रुपये

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com