VIDEO : शादी में नहीं मिला खाने को पापड़ तो भिड़ गए दूल्हे के दोस्त, चले लात-घूंसे!

By: Ankur Mundra Fri, 02 Sept 2022 7:07:34

VIDEO : शादी में नहीं मिला खाने को पापड़ तो भिड़ गए दूल्हे के दोस्त, चले लात-घूंसे!

शादी का माहौल अपनेआप में अलग और अनोखा होता हैं जहां सभी लोग हंसी-खुशी नाचते-गाते हैं और खुशियां मनाते हैं। वहीँ कई बार शादी में महिल तनातनी वाला भी हो जाता हैं, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना हैं कि शादी में पापड़ के पीछे लड़ाई हुई हो और बात हाथापाई तक पहुंच गई हो। इसा एक मामला सामने आया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। यहां झगड़ा करने वाले कोई और नहीं बल्कि दूल्हे के दोस्त ही थे। लड़ाई इस हद तक पहुंच गई कि न केवल मुक्केबाजी हुई बल्कि कुर्सियां और मेजें भी एक-दूसरे पर फेंक दी गईं। इस दौरान कुछ लोगों ने खाने के टेबल के पास रखी बाल्टियों से भी वार किया।

जी हां, हाल ही में केरल में एक शादी के दौरान अराजक दृश्य देखने को मिला और इसकी वजह थी सिर्फ एक पापड़। बताया जा रहा है यह घटना कथित तौर पर अलाप्पुझा जिले में हुई थी। यहाँ जब दूल्हे के दोस्तों ने और पापड़ मांगे तो उन्हें मना कर दिया गया, और इसके बाद विवाद हो गया। सबसे पहले इस बात पर आपस में बहस शुरू हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह एक लड़ाई-झगड़े में बदल गया। जी हाँ और इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अंत में पुलिस को आना पड़ा और इस मामले को रफा-दफा करना पड़ा। फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के हॉल में दो गुट आपस में झगड़ रहे हैं, लोग एक-दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं।

इस दौरान इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है- 'केरल के महान 100 प्रतिशत साक्षर राज्य में, दूल्हे के दोस्तों द्वारा दावत के दौरान पापड़ की मांग करने के बाद एक शादी में लड़ाई छिड़ गई।' हालाँकि झड़प के बाद अलाप्पुझा पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# गजब का जुगाड़! टेबल फैन से बना डाली बुलबुले वाली मशीन, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com