VIDEO : कच्चा बादाम के बाद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बने नमकीन बेचने वाले चाचा

By: Ankur Mundra Thu, 08 Sept 2022 12:54:13

VIDEO : कच्चा बादाम के बाद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बने नमकीन बेचने वाले चाचा

इंटरनेट के इस जमाने में सोशल मीडिया की ताकत से सभी वाकिफ हैं जो किसी को भी रातोंरात फेमस कर सकती हैं। आप सभी को "कच्चा बादाम" वाला गाना तो याद ही होगा जो इतना वायरल हुआ था कि हर किसी के मुंह पर चढ़ चुका था। लेकिन अब उनके बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन रहे हैं नमकीन बेचने वाले चाचा जिनका अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं। वे जिस तरह से गाना गा-गाकर लोगों को बुला रहे हैं, ये तरीका बेहद अलग और अनोखा है। इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘@manishbpl1’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्कूटर पर बैठकर कुछ अजीब सा गाना गा रहा है। उसके हाथ में नमकीन के पैकेट्स से भरा हुआ एक बड़ा सा झोला भी है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह अतरंगी अंदाज में गाना गाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पहले तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि ये क्या गा रहे हैं, लेकिन ध्यान से सुनने पर पता चल जाएगा कि ये 30 रुपये की नमकीन का प्रचार इस तरह से कर रहे हैं। ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोग चाचा के अनोखे स्टाइल के फैन हो रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा है – ‘भोपाली नमकीन वाला… भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं… आप ही देखिए किस गज़ब अंदाज से जनाब नमकीन बेच रहें हैं…’ वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए नमकीन वाले चाचा के गाने और स्टाइल की तारीफ की है।

ये भी पढ़े :

# आखिर क्या कारण हैं कि ये महिला बनवाती है मरे हुए जानवरों की राख से अपने शरीर पर टैटू?

# VIDEO : आइसक्रीम वाला पिज्जा देखकर आपको भी हो जाएगी नफरत! लोगों ने कहा इसे गुनाह

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com