सुपरफिट दादी जिसने घटाया 113 किलो वजन, अब कहलाती हैं बॉडी बिल्डर
By: Ankur Mundra Sat, 10 Sept 2022 10:01:59
इंसान में अगर इच्छाशक्ति हो तो वह मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान बना देता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं 53 साल की सुपरफिट दादी के साथ जिसने पसीना बहाते हुए खूब मेहनत की और 113 किलो वजन कम कर चुकी हैं। किसी समय fibromyalgia नाम की एक बीमारी से ग्रसित दादी को अब बॉडी बिल्डर कहा जाता हैं। हम बात कर रहे हैं यूके की रहने वाली डी हॉजसन नाम की एक महिला की। एक समय उनकी हालत ऐसी हो गई कि वे चल फिर पाने में भी अक्षम हो गईं। इसके बाद उन्होंने वेट लॉस करने का फैसला किया। अब उनकी तस्वीरें आपको भी हैरान कर देगी।
डी हॉजसन fibromyalgia नाम की एक बीमारी से ग्रसित थीं, जिसकी वजह से मरीज के पूरे शरीर में दर्द रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बिना जिम गए साल भर में 76 वजन घटा लिया। इसके बाद एक लोकल फिटनेस सेंटर को जॉइन कर लिया। जहां उन्हें अपनी फिटनेस से इस कदर लगाव हो गया कि उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में कदम रखने की ठान ली। हॉजसन के मुताबिक, वे 335 किलो लेग प्रेस, 80 किलो डेडलिफ्ट और 46 किलो वजन के साथ बेंच प्रेस कर सकती हैं। इसके बाद हॉजसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हॉजसन बताती हैं कि उन्होंने अपनी डायट में भी काफी बदलाव किए थे। बैलेंस्ड डायट लेने से उन्हें काफी अच्छा फील होने लगा। इसने उनकी वजन को कम करने में भी काफी मदद की। उन्होंने कहा- अब मैं एक महिला की तरह दिखती हूं। और मुझे अच्छा भी फील होता है।