VIDEO : इस छोटे उस्ताद ने दिया टर्किश आइसक्रीम वाले दुकानदार को झटका!

By: Ankur Mundra Wed, 31 Aug 2022 11:34:02

VIDEO : इस छोटे उस्ताद ने दिया टर्किश आइसक्रीम वाले दुकानदार को झटका!

आप सभी ने सोशल मीडिया पर टर्किश आइसक्रीम के कई वीडियो देखें होंगे जिसमें दुकानदार आइसक्रीम खाने की चाह रखने वाले ग्राहक को आइसक्रीम देने की बजाय उसे सताता रहता हैं। आप में से कईयों ने इसका अहसास भी किया होगा। उनके परोसने के स्टाइल ने ही उन्हें दुनियाभर में इतना फेमस किया है आज लगभग हर मॉल में इनका एक ना एक काउंटर दिख जाता है। टर्किश आइसक्रीम वाले दुकानदार आसानी से कीस को आइसक्रीम नहीं देते हैं। लेकिन यहां हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक छोटे उस्ताद ने टर्किश आइसक्रीम वाले दुकानदार को झटका देते हुए हैरान कर दिया। इस बच्चे ने उसे उसी के स्टाइल में बता दिया कि असली खिलाड़ी कौन है। इस क्लिप को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टर्किश आइसक्रीम वाला अपनी छड़ी में आइसक्रीम का कोन लगाकर बच्चे की तरफ बढ़ाकर बच्चे के साथ शरारत करने की कोशिश करता है लेकिन तभी बच्चा उसकी छड़ी को कसकर पकड़ लेता है और छड़ी में लगी आइसक्रीम उससे छीन लेता है और उसे खाकर फ्रेम से बाहर निकल जाता है और टर्किश आइसक्रीम वेंडर उसे देखता रह जाता है।

वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा हैं और लोग कमेंट के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘ इसे कहते हैं एक्शन का रिएक्शन।’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ गलत बच्चे से पाला पड़ गया कुल्फी वाले का।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ आजकल बच्चे भी जान गया है ये तो लल्लु बनाने का खेल खेलते हैं इसलिए डायरेक्ट टूट पड़ो।’ वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा।

ये भी पढ़े :

# शख्स की अनोखी कला ने सभी को किया मंत्रमुग्ध, रेत के लड्डू से बना डाली भगवान गणेश की प्रतिमा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com