VIDEO : शख्स के लहंगे में था घपला, जांच करने पर हुई नोटों की बारिश!

By: Ankur Mundra Thu, 01 Sept 2022 10:39:02

VIDEO : शख्स के लहंगे में था घपला, जांच करने पर हुई नोटों की बारिश!

अक्सर आप ख़बरों में पढ़ते होंगे कि एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध पकड़ा गया जो विदेश से अवैध चीजें छुपाकर ला रहा था। इसके लिए तस्कर कई अनोखे तरीके अपनाते हैं, जिसमें से कुछ तो बेहद हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं दिल्ली एयरपोर्ट से जहां पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा जिसके लाए लहंगे में घपलेबाजी की गंध आई और जब जांच की गई तो लहंगे से नोटों की बारिश देखने को मिली। वह शख्स लहंगे में लाखों रुपये की विदेशी करेंसी छुपाकर ले जा रहा था, जिसे देख कर सीआईएसएफ के जवान भी दंग रह गए। इससे जुड़ा वीडियो सीआईएसएफ ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

शख्स ने लहंगे में ऐसी जगह पर विदेशी करेंसी छुपा रखी थी, जिसे ढूंढना आसान नहीं था, लेकिन जवानों ने आखिर ढूंढ ही लिया। उसने दरअसल लहंगे के बटन में 1,85,500 सऊदी रियाल (सऊदी अरब की करेंसी) छुपा रखी थी, जिसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 41 लाख बताई जा रही है। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग में मौजूद लहंगा और उसमें से निकली करेंसी को जब्त कर लिया गया है और साथ ही आरोपी शख्स को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान मीसम रजा के रूप में हुई है और वह भारतीय नागरिक है, जो पैसे लेकर दुबई जाने की फिराक में था। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट के भीतर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखे हुए थे। इसी बीच सुबह के करीब 4 बजे उन्हें एक यात्री संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे स्पाइस जेट के विमान से दुबई जाने वाला है, लेकिन इस दौरान जवानों को शक हुआ तो उन्होंने उसका बैग चेक किया, जिसमें से एक लहंगा निकला। जब लहंगे को खोला गया तो उसमें से 1,85,500 रियाल बरामद हुए, जो छुपाकर ले जाए जा रहे थे।

ये भी पढ़े :

# अनोखा संदेश देते हुए यहां बना दिया गया भगवान गणेश का आधार कार्ड, जानें पूरा मामला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com