मुंबई पुलिस की कोरोना को लेकर यह अनोखी पोस्ट हो रही सोशल मीडिया पर वायरल
By: Ankur Thu, 01 Apr 2021 3:29:11
सोशल मीडिया के इस जमाने में कुछ पोस्ट ऐसी होती हैं जो रातोंरात वायरल हो जाती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसी ही एक अनोखी पोस्ट मुंबई पुलिस की हैं जो कोरोना से जुड़ी हैं और अपनी दिलचस्पी के चलते खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक पोस्ट किया है जो बड़ा कमाल का है। आप देख सकते हैं इस पोस्ट में मुंबई पुलिस ने मनीषा कोइराला की फिल्म खामोशी के फेमस गाने “आज मैं ऊपर, आसमां नीचे” का इस्तेमाल किया है।
Wear your mask properly to 'Khamosh' the virus!#MaskHaiNeeche#CoronaHaiUppar#TakingOnCorona pic.twitter.com/ojIYZFcyco
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 30, 2021
इस पोस्ट में मुंबई पुलिस ने लिखा है कि, 'आज मैं ऊपर क्योंकि मास्क है नीचे।' आप देख सकते हैं इस पोस्ट के जरिए मुंबई पुलिस ने ये समझाने की कोशिश की है कि मास्क को सही से पहना जाए, जिससे कोरोना को खामोश रखा जा सकेगा। वैसे मुंबई पुलिस की इस पोस्ट को बेहतरीन बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस की इस पोस्ट का मकसद यह है कि जब तक आप मास्क पहने हुए हैं, तब तक सब सही है। लेकिन मास्क ढंग से न पहनने की वजह से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती है। वैसे लोगों को मास्क की अहमियत समझाने के लिए मुंबई पुलिस ने हर बार ही क्रिएटिव तरीका अपनाया है। वैसे हर कोई इस समय मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ कर रहा है। इस बार एक बार फिर से मुंबई पुलिस अपनी क्रिएटिविटी के जरिए लोगों को मास्क की अहमियत समझाने में लगी है।
ये भी पढ़े :
# पूरी दुनिया में हैं चीन के इस गांव की महिलाओं के चर्चे, अपनी हाइट से भी लम्बे होते हैं इनके बाल
# Holi Special : अनोखा गांव जहां सिर्फ महिलाएं लेती हैं होली खेलने का आनंद, मर्दों को मनाही
# एक गांव ऐसा जहां रंगों से नहीं बिच्छुओं से खेली जाती है होली, लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं बिच्छू
# शायद ही कहीं देखा होगा ऐसा आशिक, 2.5 किलोमीटर तक सड़क पर लिख डाला 'I LOVE U' और 'I MISS U'
# पान के शौकीन लोगों के लिए इस शहर में लगा एटीएम, 5 रुपये से 1,000 तक कीमत