फटी-पुरानी जीन्स पहन शख्स ने की ऐसी मॉडलिंग, खरीददार ने कर डाली विचित्र मांग
By: Ankur Mundra Mon, 05 Sept 2022 6:46:33
आजकल के समय में सोशल मीडिया का बहुत विस्तार हो गया हैं और लोग इसका इस्तेमाल अपने व्यापार के लिए भी करने लगे हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां फटी-पुरानी जीन्स पहन शख्स ने ऐसी मॉडलिंग की है कि इस जीन्स का खरीददार इसके लिए 9000 रूपये तक देने को तैयार हो गया। इससे भी हैरानी की बात यह हैं कि खरीददार ने इस जीन्स को लेकर विचित्र मांग कर डाली हैं। इंग्लैंड के प्लायमाउथ में रहने वाले इटैलियन शख्स मारियो ग्रेजियानो छोटे-मोटे मॉडल हैं, उनकी उम्र भी ज्यादा है मगर उसके बावजूद लोगों ने उनकी जिन्स को पसंद किया और उसे खरीदा। इसका सबसे प्रमुख कारण उनके फोटो खिंचाने का अंदाज था।
मारियो ने जो फोटोज पोस्ट की उनमें से कुछ में वो टॉपलेस नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ जीन्स पहनी है और पोज देने का अंदाज भी किसी बड़े मॉडल की तरह से है। आमतौर पर जब लोग कोई सामान बेचते हैं तो सिर्फ उस सामान की ही फोटो डालते हैं, मारियो ने खुद की स्टाइलिश फोटोज डालकर लोगों को अपना फैन बना लिया है। उनका ये पोस्ट वायरल होने लगा है और कई लोगों का कहना है कि जीन्स बनाने वाली कंपनीज को तो मारियो को मॉडलिंग का ऑफर दे देना चाहिए।
डेली स्टार के मुताबिक मारियो को अमेरिका का एक खरीददार मिल भी गया जिसने करीब 9000 रुपये इस जीन्स के लिए ऑफर कर दिए। हैरानी ये है कि शख्स ने डिमांड किया है कि वो मारियो वो जीन्स बिना धुले ही उसे भेज दें। मारियो का कहना है कि वो कुछ टीवी शोज में भी दिख चुके हैं जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है। इस वजह से वो अपने नाम या फोटोज के साथ कई सामान भी बेचते हैं जिनमें कीचेन, पोस्टकार्ड्स, पेन आदि शामिल हैं। मारियो ने बताया कि उन्होंने वो जीन्स एक चैरिटी शॉप में खरीदी थी इसलिए उसका दाम बहुत ही कम था, ऐसे में किसी के द्वारा 9 हजार रुपये देना बड़ी बात है। उस शख्स ने कोरियर के लिए भी पैसे साथ में भेजे थे। वो अपनी फोटोज डालकर कई कपड़े सोशल मीडिया के मार्केट प्लेस सेक्शन में या फिर ग्रुप में बेच देते हैं।
ये भी पढ़े :
# जेब पर भारी पड़ी कुत्ते के दांतों की सफाई, बिल आया 5 लाख रुपये!
# खूबसूरती में चार चांद लगवाने पार्लर गई थी महिला, घर लौटी तो आइना देख गई घबरा
# कपल ने अपने बच्चे का रख डाला ऐसा नाम कि सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा!