चिड़ियाघर में अक्सर लोग जानवरों के पास जाकर उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाने की कोशिश करते हैं और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं या फिर वीडियो बनाते हैं। लेकिन, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरुर देख ले। यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो जबरदस्ती जानवरों को खाना खिलाने की कोशिश करते है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बंदर को जबरदस्ती केला खिलाने की कोशिश कर रहा है। बंदर पहले तो कुछ देर अनदेखा करता है, लेकिन कुछ ही देर में वो भड़क जाता है और शख्स को एक ज़ोर का पंच मारता है।
If “Keep playing with me” was an animal 😂😂😂 pic.twitter.com/D844JHoMmV
— Hood Comedy (@HoodComedyEnt) October 11, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर @HoodComedyEnt नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ट्विटर पर इसके बाद का भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि गुस्साया बंदर शख्स के हाथ से केला छीन लेता है और गुस्से में केले का कैसा बुरा हाल कर देता है। तो इस वीडियो को देखने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि जानवर हर समय हमें एंटरटेन करने के मूड में नहीं होते हैं।
Second video pic.twitter.com/GBTGuxg6hc
— ✖ (@JaQuayDaGreat) October 12, 2021