'क्या आपके केक में अंडा है?', बेकरी वाले ने केक पर ही लिख दिया सवाल का जवाब

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 May 2022 10:53:04

'क्या आपके केक में अंडा है?', बेकरी वाले ने केक पर ही लिख दिया सवाल का जवाब

होम डिलीवरी की सुविधा ने हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी है। बस ऐप पर जाओ आइटम की डिटेल देखों और आर्डर कर दो। ये बेहद आसान हो गया है। लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा घटा जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर के कपिल वासनिक नामक एक शख्स ने फेमस बेकरी से केक ऑर्डर किया और मैसेज ड्रॉप करके पूछा 'क्या इस केक में अंडा है?' लेकिन उसके सवाल का जवाब जिस तरह मिला वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जब उनका केक डिलीवर हुआ तो उस पर नाम की जगह कुछ और ही लिखा था। और जो भी उस केक पर लिखा था वो काफी हैरान करने वाला और मजेदार था। उनके केक पर लिखा था- 'इस केक में अंडा है' (Contains Egg)। यानी वो जिस बात का जवाब ऐप पर ही जानना चाहते थे, उसका जवाब बेकरी वालों ने केक पर लिख भेजा।

कपिल ने ट्विटर पर केक की फोटो पोस्ट की है। फोटो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 15 हजार के करीब रीट्वीट्स हो चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

एक यूजर ने लिखा, 'आप बेकरी को भी टैग क्यों नहीं करते? एग का एग और वेज का वेज हो जाएगा।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम ऐसे पहले शख्स नहीं हो, जिसके साथ ऐसा हुआ है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब रेस्टोरेंट्स रोबोट को नौकरी पर रखने लगे हैं।'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस तस्वीर ने सभी मीम्स को पीछे छोड़ दिया।'

ये भी पढ़े :

# पुरुषों के लिए जरूरी है बेहतर स्पर्म काउंट, इन 16 फूड्स से होगा फायदा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com